ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
संवाददाता और जिला ब्यूरो
ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई तक होंगी।
आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा दो महीनो का समर कैंप विद्या देवी शुक्ला महाविद्यालय जुन्नारदेव में आयोजित किया गया है। इस समर कैंप में खिलाड़ियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रबल बनाने हेतु फिजिकल फिटनेस,मार्शल आर्ट कराते,ग्रेपलिंग,कुश्ती के साथ साथ बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
साथ ही सभी बच्चों को प्रति शनिवार,रविवार शहरी ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं का भ्रमण,ट्रैकिंग,योगा,मेडिटेशन,न्यूट्रिशन जैसी अन्य पारिवारिक,सामाजिक संस्कारों से सभी बच्चों को अवगत कराया जायेगा।
यह समर कैंप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश रुखमांगद के द्वारा लिया जा रहा है। कोच योगेश ने बताया कि इस समर कैंप में अच्छी फिटनेस एवं अच्छी तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को आगामी 21 से 23 जून तक राजस्थान में आयोजित ग्रेपलिंग मलयुद्ध नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएंगा।
साभार: मनोज डोंगरे