चाहे दो दिन लेट सही ईद ए मिलादुन्नबी का जश्न चारो ओर बड़े ही हरशोलहास, के साथ धूम धाम से मनाया गया

मुंबई

मुंबई के हर मुस्लिम इलाकों
में ईद ए मिलादुन्नबी का जश्न दिनांक 16.सितंबर की बजाय दिनांक 18.09.2024 बुधवार के बड़ी धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मुबई के उपनगर मलाड मालवनी में भी दिनांक 18सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला गया। मुंबई मलाड मालवानी में मजलिस ए ईतेहादुल मुस्लिमीन के मंच से आए हुए सभी आशिके रसुल का इस्तेकबाल किया गया।साथ ही मजलिस की मुम्बई महिला अध्यक्ष रिज़वाना ईसा खान जी ने मजलिस के ज़िम्मेदारान की गुलपोशी करवाई।

अमन का पैगाम दुनिया को देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (s.a.w) की आमद की खुशी पर
मालवणी मलाड में निकले गए. शानदार जुलूस में हर धर्म मिल्लत के लोग अपनी खेराजे अकीदत के साथ शामिल हुए ।

नाजरीन द्वारा तमाम आलम को रहमतुलिल्ल आलमीन की आमद
तहेदिल से मुबारक़ पेश की गई।
इस रू-ए-ज़मीन पर, ताजदार-ए-अंबिया,
रहमतुलिल्ल आलमीन,
खतमुन्न नबीयीन, नूर ए मुजस्सम, कौनेन के ताजदार, अहमद ए मुस्तफा, मुहम्मद मुस्तफा हुजूर ए अकरम की आमद से बढ़कर उम्मत के लिए कोई और ख़ुशी न है न हो सकती है।

ये वो दिन था जब हुजूर सरवरे आलम S S की आमद पर जब रू-ए-ज़मीन की हर जानदार चीज़ खुशी से झूम रही थी।
अल्लाह ने हुज़ूर अलैहिस्सलाम को “दोनों आलम के लिए रहमत बनाकर भेजा” है।

ऐसे मौके पर खूब खुशियाँ मनाइये, खूब लंगर चलाइये, गरीबों मिस्कीनों को इस खुशी में शामिल कीजिये, जो भी कीजिए अदब के दायरे में कीजिये, हुड़दंग और लफंगई से बचिए, हुज़ूर ए अकरम के इश्क़ में ख़ुशी की आख़री हद तक ख़ुशी मनाइए, इश्क़ की न कोई दलील और न कोई क्राइटेरिया होती है क्योंकि इश्क़ तो बस इश्क़ है।

मालवणी मडा से निकाले गए शानदार जुलूस मे आशिके मोहम्मद (स,आ,वा) के नारे; लगाते हुए
नबी का दामन नहीं छोड़ेंगे
अली का दामन नहीं छोड़ेंगे
गौस और ख्वाजा का दामन नहीं छोड़ेंगे।
हिंदुस्तान जिंदाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से चारो गुंज सुनाई दे रही थी। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर विधायक असलम शेख द्वारा जश्ने ईद मिलादुन नबी को कामयाब बनाने में यहां की जनता और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद अदा किया गया।

देश में अमन और शांति की दुआओं के साथ
यह जुलूस गेट नंबर 7 गेट नंबर 5 से अपने कदीम रास्तों से होता हुआ चारकोप सोनापुर कब्रिस्तान पर एक शानदार तकरीर के बाद जाकर समाप्त हुआ। पूरे जुलूस में शांति बनाए रखने के लिए
मालवनी पुलिस प्रशासन वह सीनियर थाना अध्यक्ष का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा जिसकी जनता में भूरी भूरी प्रशंसा देखी जा रही है।इस जश्न में हजारों आशिकाने रसूल की भीड़ और सबके चेहरे पर खुशियां देखी गई।ऐसा महसूस हो रहा था कि ऐसा दिन हर माह हर छुट्टी के दिन मनाया जाएं तो भी कम है।

साभार.
मीडिया डीटेक्शन डैली डिजिटल न्यूज़ एवं प्रिंट मीडिया
संपादक
सूफी शेख अब्दुल सलाम अली साहब और
पत्रकार सैयद जमाल अख्तर
मालवनी मलाड वेस्ट मुंबई 95

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT