चौकी उमरानाला पुलिस द्वारा आज नागपुर.छिंदवाड़ा के मुख्य राजमार्ग पर इस तरह चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया क्या है मामला? जानिए

छिंदवाडा
रिपोर्टर

खबर चौकी उमरानाला थाना मोहखेड़ से:

सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि,
छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार उइके जी के निर्देशानुसार सौसर एस.डी.ओ.पी. श्रीमान एस. पी. सिंह एवं मोहखेड़ थाना प्रभारी श्रीमान गोपाल घासले जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में:

चौकी उमरानाला पुलिस विभाग द्वारा आज नागपुर-छिंदवाड़ा मुख्य राजमार्ग पर चालानी कार्यवाही की गयी!

बिना सीट बेल्ट एवं आवश्यक दस्तावेज ना पाये जाने पर 9 वाहन चालकों के (अनुमानित ₹4500) काटे गये चालान जिसमे टू-वीलर एवं फोर वीलर वाहन सम्मिलित है!

चौकी प्रभारी श्रीमती कविता पटले जी द्वारा वाहन चालकों को चालान सौपने के साथ वाहन के आवश्यक दस्तावेज एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने एवं टू-वीलर चालकों को आवश्यक स्वरूप हेलमेट का उपयोग करने एवं वाहन के दस्तावेज साथ रखने हिदायत दी गयी!*

चालानी कार्यवाही के दौरान बिना सीट बेल्ट के पाये जाने वाले व्यक्ति जो की सरकारी विभाग से जुड़े होना अपने आप में बता रहे थे उन्होंने पुलिस विभाग एवं मीडिया से की अभद्रता! महोदय का हाई वोल्टेज ड्रामा केमरे में हुआ कैद!

इस संवेदनशील कार्यवाही में उमरानाला चौकी प्रभारी श्रीमती कविता पटले जी, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह बघेल, आरक्षक आदित्य नन्दनवार, आरक्षक शिवा जाट, आरक्षक अमित सिंह तोमर, आरक्षक भगवत तिवारी, म.आरक्षक सोनम बघेल, एवं अन्य उपस्थित रहे!

साभार
गौरव पटेल पत्रकार
उमरानाला (जिला छिंदवाड़ा)

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT