छिंदवाड़ा में दृष्टि बाधित कलाकारों का हुआ पुर जोर इस्तकबाल
छिंदवाड़ा
जिला ब्यूरो
दृष्टि बाधित कलाकारों का किया अभिनंदन
आधार फाउंडेशन में सक्षम ने मनाई महाकवि सूरदासजी की जयंती
छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिंदवाड़ा में सामाजिक संस्था आधार फाउंडेशन एवं सक्षम ने विशेष समारोह में महाकवि सूरदासजी की जयंती मनाकर दृष्टि बाधित कलाकारों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ समाज सेवी दीपक राज जैन, विशेष अतिथि समाज सेविका अनिता तिवारी सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, उनके अभिभावकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के साथ दृष्टि बाधित कलाकर कर्नेश यादव, आर्यन पहाड़े एवं अशोक धाकड़े ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया, जिनका अतिथियों ने शॉल, श्रीफल सहित प्रशस्ति पत्र भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सरिता महेश किंथ एवं आभार प्रदर्शन समाज सेवी योगेश बोपटे ने किया। सभा के अंत में दृष्टि बाधित कलाकारों सहित सभी दिव्यांग बच्चों सहित उनके अभिभावकों एवं अतिथियों को मुख्य अतिथि दीपक राज जैन ने मिष्ठान वितरण कर उन्हे शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारे दृष्टि बाधित भाइयों बहनों का मनोबल बढ़ता है जिससे वे समाज में अपने आप को सुखद एवं समृद्ध महसूस करते हैं।
श्री जैन ने सुंदर आयोजन के लिए आधार फाउंडेशन एवं सक्षम संस्था को दिल से साधुवाद देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
सादर प्रकाशनार्थ।
संवाद:मनोज डोंगरे