जबलपुर लोकायुक्त इकाई की बड़ी कार्रवाई की बड़ी कार्रवाई में

तकीम अहमद जिला ब्यूरो

जबलपुर लोकायुक्त इकाई की बढ़ी कार्यवाही

रावन वाडा। रिश्वत लेने वालों को जरा सा भी डर नहीं बचा हर बार ट्रैप होने के बाद भी नहीं समझ पा रहे है आवेदक
नियाज अहमद खान पिता मुमताज अहमद खान उम्र 32 वर्ष
निवासी ग्राम रावनवाड़ा तहसील परासिया जिला छिंदवाड़ा

आरोपी
श्री अरुण कुमार नवेत सरपंच ग्राम पंचायत रावणवाड़ा
एवं
राजकुमार सोनी सचिव ग्राम पंचायत रावणवाड़ा

घटना दिनांक—30. 12 .2024
रिश्वत राशि 12500
विवरण नियाज अहमद खान द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर महोदय को शिकायत किया गया कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत रावणवाड़ा में 6 पुलिया बनवाई गयी थी एवं पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी। जिसकी कुल लागत 90000 रुपए थी जिसका बिल पास करने की एवज में ग्राम पंचायत रावणवाडा के सरपंच अरुण कुमार नवेत एवं सचिव राजकुमार सोनी के द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। उक्त शिकायत का सत्यापन उपरांत आज दिनांक 30/12/2024 को कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत रावणवाड़ा सचिव राजकुमार सोनी को ग्राम पंचायत भवन के पास रोड पर ₹ 12500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

ट्रेप दल सदस्य- इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT