जब अपने ही बेटे को सेट करने और दामाद को भेंट करने का आरोप संसद में मामला गरमाया जानिए किस नेता ने लगाया सोनिया गांधी पर ऐसा आरोप ?

न्यू दिल्ली

एमडी न्यूज चैनल टीम
विशेष संवाददाता
पिनाकी मोरे

आज संसद में सोनिया गांधी पर “अपने बेटे को सेट करने और दामाद को भेंट करने” का आरोप लगाने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने
अपनी बहन को ही सेट करके अपनी पत्नी बना लिया है। यह मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि झारखंड विधानसभा की कार्रवाई में बकायदा यह बात दर्ज़ है।

उनकी पत्नी अनामिका गौतम पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप हैं। जिसमें एक मामला देवघर उपायुक्त ने मार्च 2021 में अनामिका गौतम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। अनामिका गौतम ने “आनलाइन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड” के नाम पर देवघर के एलकेसी धाम में जमीन की खरीदारी की थी।

और दूसरा मामला मेट्रोपोलेटन मजिस्ट्रेट धीरज मित्तल के निर्देश के बाद दिल्ली के तुगलक रोड थाने एफआईआर दर्ज की गई जिसमें दोनों पति पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने संदीप शर्मा नाम के एक शख्स से दो करोड़ रुपये मांगा था।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT