जब गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया इलाका,गुंडों ने दिन दहाड़े सरेआम तीन दोस्तों पर की फायरिंग फैली सनसनी
हाजीपुर
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया हाजीपुर, अपराधियों ने सरेआम 3 दोस्तों को मारी गोली
हाजीपुर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गयी जब नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन दोस्तों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल दोस्तों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
तीन दोस्तों पर अंधाधुंध फायरिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त आरएन कॉलेज के पास बैठकर आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में तीनों दोस्तों को गोली लग गई।. घायलों की पहचान बड़ी यशुपुर निवासी अभिषेक कुमार, साहिल कुमार और छोटू कुमार के रूप में की गयी है।
.गिरफ्तारी के लिए शुरू है पुलिस छापेमारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।. मामले की जांच के लिए पुलिस टीम सदर अस्पताल भी पहुंची. फिलहाल अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।
घटना के चलते लोगों में फूटा गुस्सा
गौरतलब है कि रामनवमी के त्योहार को लेकर आज पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. इसके बावजूद अपराधी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना से लोगों में गुस्सा है।
संवाद; डी आलम शेख