जरा एक नज़र मेरठ के बीजेपी नेता संजीव बालीयान बनाम संगीत सोम वाले घमासान पर, जाने क्या है पूरा मामला

संवाददाता

थोड़ा ध्यान मेरठ में BJP नेताओं संजीव बालियान बनाम संगीत सोम वाले घमासान पर भी दिया जाये।
संगीत सोम के लेटर हेड पर संजीव बालियान के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का आरोप पत्र जारी हुआ है।

बालियान ने मित्र के जरिए ऑस्ट्रेलिया में खरीदी जमीनें
उनके मां, पिता ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया जाकर जमीनें खरीदी।
दर्शन स्थल शुक्रताल में बालियान ने 800 बीघा जमीन खरीदी।

पद का दुरुपयोग करके अपनी कंपनी का IFFCO से अनुबंध करा करोड़ों कमाए।
शुगरमिल से कच्चे माल से खाद की फैक्ट्री लगाने में मंत्री पद का किया गया दुरुपयोगM
चिलर प्लांट लगाने में मंत्री पद का इस्तेमाल किया।

कबाल कांड के आरोपी के साथ बालियान की साझेदारी।
बालियान ने लगातार अपराधियों और आरोपियों को संरक्षण दिया।
अब बालियान के करीबी संजीव खरदू ने संगीत सोम को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा।

मज़े की बात यह है कि प्रेस वार्ता करने के बाद जिसमें यह पर्चे बाँटे गए अब संगीत सोम कह रहे हैं कि किसी ने उनके लेटर हेड का दुरुपयोग किया है !

पूरी BJP में ऊपर से नीचे तक सिर फुटव्वल हो रहा है – पर चरणचुंबक मीडिया में इतना सन्नाटा क्यों है भाई? अगर किसी और दल में ऐसा कांड हुआ होता तो हाँफते हुए चीखते चिल्लाते शो पर शो हो रहे होते दलाल मीडिया।

संवाद;मोहमद अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT