जल संरक्षण,जल महोत्सव के तहत किया गया बोरी बंधान कार्य
दमुआ
विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो
जल संरक्षण,जल महोत्सव के अंतर्गत किया गया बोरी बँधान कार्य
दमुआ:। म प्र जन अभियान परिषद जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिह ठाकुर जी के निर्देशन मे एवं ब्लॉक समन्वयक श्री संजय बामने जी के मार्गदर्शन मे नवांकुर संस्था ग्राम विकाश प्रस्फूटन समिति नांदना के द्वारा ग्राम नांदना मे लगभग 100 बोरी का जल संरक्षण हेतु बोरी बांधान का कार्य कुंडी नाला मे ग्राम वासियो के सहयोग से किया गया।
जिसमे ग्राम वासियो को ब्लॉक समन्वयक जी के द्वारा जल संरक्षण के विषय मे जानकारी दी गयी तथा नवांकुर संस्था के अध्यक्ष श्री रामरतन बेलवंशी जी के द्वारा सभी ग्राम वासियो को जल संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया गया था।
बताते है कि जल को व्यर्थ बहने से बचाने ,जल का सही उपयोग हो आदि इस बोरी बंधान को सफल बनाने हेतु ग्राम विकाश प्रस्फूटन समिति के सदस्य मुकेश बेलवंशी जी,अमन आरसे जी ,सुगना बेलवंशी,जी संतराम राकेसिया जी उमेश पंद्राम जी,राजू बेलवंशी जी,गोमती बाई, अंजू ,नैतिक ,कुंती आदि ग्रामवासियो के सहयोग से संपन्न हुआ आगामी सभी प्रस्फूटन समितियों के सहयोग से सभी ग्रामो मे बोरी बांधान हेतु योजना बनाई गयी !
संवाद:मनोज डोंगरे