जानिए अवैध निर्माण की भेट चढ़ गई नवनिर्मित पुलिया
तकीम अहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव
घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गई नवनिर्मित पुलिया
ग्रामीणों को मिलने वाली सुख सुविधाओं से खुला खिलवाड़
ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में लगातार गढ़ी जा रही भ्रष्टाचार की इमारत
कैसे होगा ग्राम विकास जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही जब बन बैठे लापरवाह
जुन्नारदेव — नगर मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में लगातार भ्रष्टाचार की इमारत गढ़ी जा रही है। इसके एक नहीं अनेकों उदाहरण स्पष्ट तौर पर रोजाना देखे जा सकते हैं किंतु जनपद पंचायत मुख्यालय की सबसे करीब और लगातार अधिकारियों की आवाजाही वाली इस ग्राम पंचायत पर अधिकारियों का विशेष संरक्षण स्पष्ट तौर पर नजर आता है जहां पर अनेकों अनियमितता और भ्रष्टाचार खुला आम उजागर होने के बाद भी कार्यवाही का ना होना स्पष्ट तौर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और जनपद पंचायत के अधिकारियों की मिली भगत को साफ उजागर कर रहा है।
वर्तमान में ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत सामुदायिक कार्य से पुलिया निर्माण कार्य जुन्नारदेव दमानी में लगभग 9 लाख की लागत से कराया गया था जिसमें खुला भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीनता सामने आई है। कुछ महीने पहले बनी लाखों की यह पुलिया वर्तमान में ही अपनी जड़े छोड़ती नजर आ रही है जहां पर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के चलते ग्रामीणों को मिलने वाली इस सुख सुविधा से खुला खिलवाड़ स्पष्ट तौर पर उजागर हो रहा है। ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में दो पुलिया का निर्माण कार्य महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत कराया गया है जिसमें एक पुलिया का शिलान्यास पत्थर ही गायब हो गया है वहीं दूसरे पत्थर पर निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि तक नहीं दर्शी गई है कार्य प्रारंभ 6 मार्च 2024 को किया गया था। अब वर्तमान में कार्य पूर्ण हो जाने के बाद स्पष्ट तौर पर पुलिया में दरारें और कमजोर बेस स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं ऐसे में अधिकारी क्या इस और संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे या फिर घटिया निर्माण कार्य को एक बार फिर संरक्षण प्रदान किया जाएगा। फिलहाल ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में सरपंच और सचिव के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है जैसा कि बीते दिनों की स्पष्ट हो चुका है जहां पर मनमानी से पंच की नियुक्ति हो या फिर
निर्माण कार्य की स्वीकृति बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के प्रस्ताव पास किया सरपंच सचिव द्वारा मनमानी तरीके से स्वयं ही कर रहे हैं।
वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते अधिकारियों ने भ्रष्टाचार और मनमानी पर लगाम नहीं कसा तो वह आंदोलन की राह लेने को विवश होंगे।
/चिराग तले अंधेरा ही अंधेरा, जनपद पंचायत मुख्यालय की ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान.
नगर से सटी यह ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में ही 97 ग्राम पंचायत का जनपद पंचायत मुख्यालय है। इसी मुख्यालय वाली ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में अपने ही सक्षम अधिकारियों की आंखों के सामने यहां बड़ा भ्रष्टाचारी लगातार किया जा रहा है। इस जुन्नारदेव विशाला ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कई कहानियां अभी भी मौजूद है। जुन्नारदेव विशाला की इस जुन्नारदेव दमानी क्षेत्र में बनाई गई इन दोनों पुलिया की घटिया गुणवत्ता कुछ सरसरी निगाहों से ही परखा जा सकता है। यहां बनी इन दोनों पुलिया की एप्रोच सड़क अभी से ही उखड़ना शुरू हो चुकी है और यहां पर लगातार दरारें बनती दिख रही हैं। जुन्नारदेव विशाला के इस दमानी क्षेत्र में भ्रष्टाचार की यह कहानी से स्थानीय अधिकारी भी वाकिफ है परंतु मिलजुल कर भ्रष्टाचार करने के कारण अब तक कोई कार्रवाई करना होना दुखद है।
।पुलिया निर्माण का शिलालेख टूटा
इस क्षेत्र में बनी इन दोनों पुलिया में से एक पुलिया का शिलालेख मौके स्थल पर टूटा पाया गया है इसके पीछे की एक अनकही कहानी हो सकती है यह संभव है कि यहां इस कार्य में किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के उद्देश्य से या इससे कलालेख को तोड़ दिया गया है या फिर घटिया सड़क निर्माण की तरह इस शिलालेख को भी घटिया तरीके से यहां लगाया गया है जो अब टूट कर लगभग बिखर चुका है।
जुन्नारदेव विशाला की इस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की नित्य नई कहानी रची जा रही है पर स्थानीय सहित जिला अधिकारियों के द्वारा अब तक कार्रवाई का ना किया जाना किसी बड़ी मिलीभगत का संकेत दे रहा है।