जानिए बीजेपी के इलेक्ट्रोल बॉन्ड महा घोटाले कांड में चंदा देने वाली लिस्ट में और भी एक दिलचस्प नाम
विशेष
संवाददाता एवं ब्यूरो
MAHA घोटाले की फेहरिस्त में
चंदा देने वालों की लिस्ट में एक दिलचस्प नाम है : हेटेरो ड्रग्स कंपनी..
ये कम्पनी रेमडेसीवीर इंजेक्शन बनाती है..
रेमडेसीवीर इंजेक्शन : यह नाम महामारी के दौरान “संजीवनी” बन चुका था..जिनपर गुज़री है वो ही जानते हैं।
आपको पता होगा एक एक इंजेक्शन 25,000 से 2 लाख तक ब्लैक में बिका था..
ऐसे हालात थे कि महिलाओं ने अपने गहने दे कर इस इंजेक्शन को ख़रीदा था उन्हे जान प्यारी थी पैसा नही।
मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि “हेटेरो ड्रग्स” ने कालाबाज़ारी की थी।
पर यह इंजेक्शन कालाबाज़ारीयों के हाथों में कैसे पहुंच रहा था?
और भी बड़ी बड़ी दवा कम्पनियां है जिन्होंने करोडों का चंदा दिया है..इन कम्पनियों की दवाएं महामारी के वक़्त कालाबाज़ार में खूब बिकी थी।
दवा कम्पनी, बिजली कंपनियों का इस तरह से करोड़ों का चंदा देना साफ़ इशारा करता है कि इन ब्यापारों में भारत की ग़रीब ‘अवाम को लूटा जाता है।
पिछले 10 सालों में दवा और बिजली की क़ीमतों में जो इज़ाफ़ा हुआ है उसने मिडल क्लास को बरबाद कर के छोड़ दिया है।.इसके पीछे इलेक्टोरल बॉन्ड है।
सेठ चंदा तो मोदी सरकार को देगा और चंदे का पैसा हमारी जेब से निकाला जाएगा : यही वुसुली है।
संवाद;
हिमांशु कुमार,पिनाकी मोरे