जानिए राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार नवाजे जाएंगे ये महाशय जिनका दरोगा से लेकर इसडीपीओ बनने का सफर

एमडी डिजिटल और प्रिंट मीडिया
बिहार,सिवान से
ब्यूरो चीफ
डी आलम

राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार सम्मानित होंगे सीवान के संजय कुमार, पढ़िए दरोगा से एसडीपीओ बनने का सफर

सीवान. बिहार पुलिस सेवा में लगातार 29 वर्षों से सेवा दे रहे संजय कुमार पांडेय वीरता अवार्ड से सम्मानित होंगे. संजय कुमार पांडेय सीवान जिला के दरौली प्रखंड अंतर्गत पूनक गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिहार के समस्तीपुर सदर में एसडीपीओ के पद पर कार्य हैं। वहीं वीरता अवार्ड से सम्मानित होने की जानकारी मिलने पर जिले वासी काफी खुश हैं।
वो इस साल जिला के इकलौते पदाधिकारी हैं, जो राष्ट्रपति के हाथों वीरता अवार्ड से नवाजे जाएंगे।

ऐसे बताया जाता है कि उनके बेहतर कार्यों के लिए पहले भी 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। संजय कुमार पांडेय ने दारोगा से पदोन्नति लेकर डीएसपी बनने तक का सफर तय किया है.। वैसे तो खासकर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में संजय कुमार पांडेय जाने जाते हैं।

उन्हे राष्ट्रपति से पहले भी वीरता पुरस्कार मिल चुका है। वहीं विभाग के द्वारा आंतरिक सुरक्षा अवार्ड से भी उन्हे नवाजा गया है। सीवान निवासी संजय कुमार पांडेय की साल 1994 में पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर इंट्री हुई। प्रशिक्षण के बाद पहली पोस्टिंग जहानाबाद में हुई थी। उसके बाद बेगूसराय, खगड़िया और बांका में बतौर थानाध्यक्ष के पद पर रहते बेहतर कार्य को अंजाम दिया।

पांच अपराधियों का किया था एक साथ एनकाउंटर

दरअसल, खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में उन्हों ने पांच अपराधियों का एनकाउंटर किया था। जिसके बाद संजय कुमार पांडेय को 2007 साल में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद वे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से काफी मशहूर हो गए। वहीं बांका में कार्य के दौरान संजय कुमार पांडेय को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गयी और फिर पटना पोस्टिंग कर दिया गया।

सन 2013 में डीएसपी के पद मिली थी पदोन्नति।

डीएसपी बनने के बाद संजय कुमार पांडेय की पहली पोस्टिंग नवादा जिला में की गई थी। नवादा में लगभग चार साल तक कार्यरत रहे। उसके बाद सीतामढ़ी के पुपरी में डीएसपी के रुप में लगभग ढाई वर्ष, मुंगेर के हवेली खड़गपुर में डीएसपी के पद पर एक साल एवं शिवहर में डीएसपी के पद पर लगभग दो साल से कार्यरत रहे.जिसके बाद वे वर्तमान में समस्तीपुर सदर डीएसपी (एसडीपीओ) के रुप में जिम्मेदार निभा रहे हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT