जाने अभी अभी इन दो बड़े नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ खास मुद्दों को लेकर गुफ्तगू हुई?

संवाददाता

सपा अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष की प्रेसवार्ता..

-अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खरगे की संयुक्त PC

सपा सुप्रीमो अखिलेश द्वारा बताया गया कि
-फ्रीडम ऑफ प्रेस का दिन 4 जून होगा-

जबकि अखिलेश जी ने ये भी कहा कि
-BJP के सभी वादे झूठे निकले –
-BJP की बूथ कमेटी लूट कमेटी निकली।

उन्हों ने तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि
-BJP नेताओं ने भाषण की भाषा भी बदल दी है। अब आनेवाले
-4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार का आना तय माना जा रहा है ।

बतादें कि प्रेस वार्ता के दरमियान अखिलेश यादव ने ये कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा
-थार’ वाली घटना किसान अभी भूला नहीं है। इस लिए अभी दस साला वाली झूठी लॉलीपॉप दिखाने वाली मोदी की लूट वाली सरकार के खिलाफ लोगों के विचार और सोच बदल गई है।यही वजह है कि लोगो ने अब इंडिया गठबंधन को पसंद कर उसी की जिताने की ठान ली। है ।
-इंडिया गठबंधन 79 सीटें जीत रहा है।

-हम 79 सीटें जीत रहे, वाराणसी में लड़ाई है
-बुंदेलखंड में BJP का खाता नहीं खुलेगा-
-140 सीटों के लिए भी BJP तरस जाएगी।

उधर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा -हमारी लड़ाई गरीबों के लिए है –
-देश में 2 विचारधारा की लड़ाई है।
-युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही।
-पद रिक्त हैं लेकिन भर्ती नहीं हुई।
-ये देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव।
-हम सभी मिलकर लोकतंत्र और संविधान को बचाएंगे।
-4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT