जाने किस साल के आखरी समय तक पर्यटकों के लिए तैयार किया जा सकता है देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप वे?

विशेष
संवाददाता एवं ब्यूरो

2024 तक पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे

रोप-वे के निर्माण में लगने वाले उपकरण स्विटज़रलैंड व यूरोपीय संघ से किए जा रहे आयातित

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व योगी सरकार की निगरानी में धरातल पर उतर रही योजना।

यात्रियों की सुरक्षा व सुगम यात्रा ही प्राथमिकता

वाराणसी, देश का पहला व दुनिया की तीसरा अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप वे 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार के मार्गदर्शन व प्रदेश की योगी सरकार की निगरानी में यह धरातल पर उतर जाएगा।

गौर तलब है कि बोलीविया के ला पाज़ और मेक्सिको के बाद यह दुनिया का तीसरा और देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे होगा। इसके निर्माण में लगने वाले उपकरण स्विटज़रलैंड व यूरोपीय संघ से आयात किए जा रहे हैं। इसकी तकनीक स्विटज़रलैंड की है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रोप-वे के जरिए यात्रियों की सुगम यात्रा के साथ ही सुरक्षा पर भी विशेष फोकस है।

काशी में बन रहे देश के पहले रोप-वे में यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड एन

संवाद:मोहमद अरशद यूपी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT