जिला कलेक्टर जी से अपील,नजरपुर की टीम की टीम गठित कर पालाचौरई की अवश्य कराएं जांच

जुन्नारदेव
संवाददाता

जिला कलेक्टर महोदय जी जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत नज़रपुर की भी टीम गठित कर नजरपुर की तरह पालाचौरई की भी कराये जांच,

जुन्नारदेव :– जिला कलेक्टर महोदय जी छिंदवाड़ा पंचायत नजरपुर की तरह टीम गठित करा कर ग्राम पंचायत पालाचौरई की भी जांच करा दे।जिस की वजह से लगभग 30 से 40 लाख रुपए का घोटाला सामने आएगा इस आशय की शिकायत स्वयं पत्रकार सरवन लाल स्वयं छिंदवाड़ा जाएंगे एवं जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत करेंगे।

पत्रकार सरवर लाल ने कहा कि हुए ,सभी निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ है ,जो सामने आएगा। मनरेगा कूपन मजदूरों में भी भारी हेर -फेर की संभावना उजागर हो सकती है, जांच के समय पंचायत से ले उप यंत्री एस.डी.ओ. और सी.ई.ओ. जनपद पंचायत जुन्नारदेव सभी को दूर रखें ,स्थिति स्वयं आईने की तरह स्पष्ट हो जाएगी।

सनद रहे कि जनपद पंचायत जुन्नारदेव की सबसे बड़ी पंचायत पालाचौरई है, जहां पर शासन से बहुत अधिक राशि आती है, भिन्न-भिन्न मदो की आई है ,60 से 70 लाख रुपए की राशि पूरे समय पड़ी रहती है ,जिस पर पंचायत की राशि पर पूरे समय निगाह में खटकती रहती है, इसको चट करने की योजना बनाते रहते हैं ,जिसमें उप यंत्री से ले एस.डी.ओ. एवं सी.ई.ओ. जुन्नारदेव को विश्वास में ले कुछ ना कुछ ऐसा कर राशि को निकालने का प्रयास करते हैं।

पिछले दो वर्ष के दौरान ग्राम पंचायत पालाचौरई में 50 लाख रुपए से अधिक की राशि आहरित हो चुकी है ,जिसमें कुछ निर्माण कार्य कराये ,उसमें भ्रष्टाचार इतना कि निर्माण कार्य उस स्थान पर हुआ या नहीं कुछ समझ नहीं आ रहा है। एवं शेष बाकी राशि कागजों में दर्शाकर राशि आहरित कर चुके हैं।

ग्राम के नागरिक मन्नू लाल वर्मा ने सूचना अधिकार के तहत 50 लाख रुपए का हिसाब मांगा पर पंचायत जानकारी नहीं दे रही है? ।ग्राम पंचायत पालाचौरई में ए टाइप एवं माइनस क्वार्टर के बीच लगभग नौ लाख रुपए की लागत से जो पुलिया बन रही है, वह बेहद ही घटिया दर्जे की है, थोड़ी सी वर्षा होने पर पुलिया फट गई ,एवं पंचायत ने फिर थेगड़ा लगाया। वही 2 वर्ष के दौरान जो क्षेत्र में सड़के बनाई गई वह भी बेहद घटिया दर्जे की रही। ,साथ ही पंचायत नजरपुर की तरह ही इस पंचायत में भी इस मनरेगा योजना में कार्य करने एवं पेमेंट निकालने पर भारी अनियमितता सामने आ सकती है।

जिला कलेक्टर ने जैसे ग्राम पंचायत नजरपुर की जांच कराई हैं, इस प्रकार की जांच पालाचौरई की भी करा दे तो निर्माण कार्य में जहां भारी भ्रष्टाचार दिखेगा, वही अनेक अनियमितता भी सामने आएगी। पत्रकार सरवन लाल ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है, कि जांच के दौरान पंचायत से ले उप यंत्री एस.डी.ओ . एवं सी.ई.ओ. जुन्नारदेव जिन्हों ने कार्य के नाम पर जो राशि बर्बाद की है ,उसमें यह सभी दोषी है, इन्हें दूर रखें नहीं तो ये जांच को प्रभावित करने का पूरा प्रयास करेंगे।

संवाद:मनोज डोंगरे जिला E

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT