झूठा व्यक्ति आप सबका सेवक है या नहीं आप ही सोच समझकर चले
विशेष
संवाददाता
जब RSS के झूठे स्वयंसेवक का भाँडा फूटा
नकली राष्ट्रवादी द्वारा देश की जनता को बोला गया कि ‘न कोई घुसा है और न ही किसी ने कब्जा किया हुआ है’ आपको याद ही होगा।
उसी दौर में उसने चीन को लाल आँखें दिखाने का जो जुमला फेका था, उसका भाँडा चौराहे पर फूट चुका है।
दिनांक19 जून, 2020 को दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक बुलाकर कहा गया था कि ‘न हमारी सीमा में कोई घुसा, न हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है’ अब उस झूठे दावे को पलटते हुए निर्लज्ज सत्ता ने आखिर सच मान लिया है कि चीन ने भारत की 38 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन दबा रखी है।
सूचना का अधिकार के तहत एक आवेदन का उत्तर देते हुए महाझूठे की सत्ता ने स्वीकार किया है कि चीन ने लद्दाख में भारत की 38 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया हुआ है।
कहो मोहन भागवत जी तुम तो कहते थे कि सीमा की रक्षा करने के लिए तुम्हारे स्वयंसेवक तैयार रहते हैं तो अब बताओ कि देश की आँखों में धूल झोंकने वाला यह झूठा आदमी तुम्हारा स्वयंसेवक है या नहीं?
साभार;पिनाकी मोरे