डॉ . बाबा साहब की प्रतिमा की होगी पुनर्स्थापना

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव

भारतरत्न बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा की होगी पुनर्स्थापना
नगर पालिका परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय
स्टेडियम कॉम्पलेक्स की दुकानों का विधिवत होगा पुनर्निर्माण

जल्द होगी भू-अर्जन की कार्रवाई

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड क्षतिपूर्ति विधायक तथा सांसद निधि से होगा दुकानों का निर्माण

जुन्नारदेव-
नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव की सामान्य परिषद की आज महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में गत दिनों प्रशासन के द्वारा स्थानीय स्टेडियम परिसर में की गई अतिक्रमण उन्मूलन की कार्रवाई से जुड़े अहम दो बिंदु रखे गए थे, जिसमें परिषद के द्वारा लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह दोनों ही प्रस्ताव पारित कर दिए गए।

इस बैठक के प्रथम बिंदु के तहत स्टेडियम कंपलेक्स के पास वर्षों से स्थापित भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को इस अतिक्रमण उन्मूलन की कार्रवाई में विधिवत हटाकर इस प्रतिमा को प्रशासन के द्वारा पृथक व्यवस्था बनाकर रख लिया गया है। अब इस सड़क और उड़ान पुल निर्माण के पश्चात डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के अनुयायियों की सहमति के आधार पर इस स्थल पर जल्द ही इस मूर्ति का पुनर्विस्थापन करते हुए स्थापना की जाएगी।

आज की बैठक के दूसरे अहम बिंदु में राजस्व प्रशासन के द्वारा गत 30 दिसंबर 2024 को एक बड़ी कार्रवाई के तहत कथित तौर पर नगर पालिका के स्वामित्व की 35 दुकानदारों की दुकानो को नेस्तनाबूद कर दिया गया था। इसको लेकर नगर में व्यापक प्रतिक्रिया हुई है। यही कारण है कि परिषद के द्वारा आज की इस बैठक में इस बिंदु को शामिल करते हुए इन 35 दुकानों के पुनर्निर्माण का संकल्प पारित किया गया है।

इसके लिए शासकीय श्री नंदलाल सूद उच्चतर विद्यालय के प्रबंधन से भू अर्जन की कार्रवाई को जल्द पूरा किया जाएगा। तत्पश्चात यहां पर 35 दुकानों का पुनर्निर्माण कर इन्हीं दुकानदारों का विस्थापन सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें यह तय किया गया कि मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम से क्षतिपूर्ति की मांग की जाएगी। राशि कम होने पर इन दुकानों का निर्माण कार्य में सांसद तथा विधायक निधि का उपयोग किए जाने की लिए भी संकल्प पारित किया गया है।

आज की इस बैठक में नपा अध्यक्ष रमेश सालोडे, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया कुमरे तथा सीएमओ सुश्री नेहा धुर्वे सहित समस्त पार्षदजन उपस्थित थे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT