थाना सआदतगंज का हैरत अंगेज मामला कैसेतीन तलाक की भेंट चढ़ी एक और महिला?

download – 2021-05-24T225609.203

रिपोर्टर:-

ट्रिपल तलाक को सरकारी मान्यता ना होने के बावजूद भी हो रहा तीन तलाक का प्रयोग।
सआदतगंज में रहने वाली सदफ हसन ने पति शावेज़ हुसैन पर लगाये गंभीर आरोप।

पीड़िता के मुताबिक ससुराल वालों ने दहेज ना देने पर कराया तीन तलाक और पति की कराई दूसरी शादी!
गोमतीं नगर थाने में 22 तारीख को हो चुकी है एफआईआर दर्ज ।

पर नही हुई कोई कार्यवाही?
सआदतगंज में भी लगा रही न्याय की गुहार।
दो मासूम बच्चियों के भविष्य पर मंडराया खतरा पीड़िता परेशान।

6 वर्ष पूर्व हुआ था सदफ का शावेज़ से विवाह।
अभी 10 मई को तीन तलाक बोल कर काटी कन्नी ,रचाया दूसरा विवाह ऐसे पीड़िता ने लगाया है आरोप।
ससुराल वालों पर ट्रिपल तलाक की धारा में हो कार्यवाही ।
पीड़िता की मांग।
सआदत गंज इंस्पेक्टर ने पीड़िता को दिया ढाढस।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT