दवाइयों का अजब गजब ज़माना साइड इफेक्ट्स की जद में, जिंदगी के लिए दवाई नही जहर
संवाददाता
दवाओं की अजब गजब दुनिया ट्रीटमेंट विद साइड इफेक्ट्स
यहाँ तीन दवाएं विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं
.साइप्रोहेप्टाडीन ये एंटीहिस्टामिनिक होती है यानी छींक, लाल ,पानी भरी आँखे, खुजली, कीड़े का डंक मारना वगैरा। इसका दो बड़ा साइड इफेक्ट है नींद आना और भूक लगना, फिर क्या था लपक लिया इंडिया मे कयोंकि भारतीय माँ के हिसाब से उनका बच्चा खाता ही नही( भले मोटा हो) आज हज़ारो करोड़ का मार्केट है जिसमे cypon syp ब्रांड लीडर है।
इसी तरह दूसरा नाम
सिल्डेनाफिल (वियाग्रा) जो नसों में ब्लड सप्लाई बढ़ा देती है ,, pumonary arterial hypertension मे और ब्लड प्रेशर मे दी जानी थी। इसके साइड इफेक्ट से मेल जेनिटल पार्ट मे ब्लड सप्लाई बढ़ जाती थी बाकी आप जानते है कि ये कहाँ इस्तेमाल होती है।
और
मिनोक्सीडिल
ये भी एंटीहाइपरटेंसिव यानी ब्लड प्रेशर की दवा थी। मगर इसका साइड इफेक्ट ये था कि जहाँ टच हो जाए वहा बाल उग जाते थे। फिर क्या था जम के बाल उगने की दवा के तौर पर इस्तेमाल हो रही है। ऐसे में जिम्मेदार सरकार को इस के खिलाफ त्वरित बैन लगा देना चाहिए। ताकि भविष्य में लाखों लोगों के जीवन के लिए राहत मिल सके।
आज यहीं तक।
संवाद;मोहमद अफजल इलाहाबाद