दिन दहाड़े कार के भीतर दो अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर और उनकी पत्नी की गोली मारकर कर दी हत्या ?

रिपोर्टर:-
भरतपुर रोड़ पर आज शाम को दो कुख्यात बदमाश के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंह पर कपडा बांधकर आए थे ।
बीच सड़क से निकल रहें भरतपुर श्रीराम अस्पताल के संचालक डॉ सुधीर गुप्ता व उनकी पत्नी सीमा गुप्ता की दोनों बदमाशो द्वारा उनकी कार के आगें मोटरसाइकिल रोक कर दोनो पति-पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
देखो खबर के साथ सीसी भी फुटेज में जारी की गई।
खबर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों टीम भी मौके पर पहुंच गई ।
दोनों पति-पत्नी को अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।
वहीं पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी गई है।
लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आए।
पुलिस द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई चल रही है।
सीसी भी फुटेज जारी किया गया है।
हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस तफशीश में जुट गई है।