देखिए छपार थानाप्रभारी यशपाल सिंह व एस आई रविशंकर पांडे ने वांछित को भेजा जेल?

मुजफ्फरनगर:- रिपोर्टर.
छपार थानाप्रभारी यशपाल सिंह व रामपुर तिराहा चौकी इंचार्ज रवि शंकर पांडे व उनकी टीम ने अपनी शानदार कार्यप्रणाली से जनता एवं अधिकारीयो का दिल जीतने का हमेशा काम लगातार किया है।
थाना प्रभारी छपार यशपाल सिंह व उनकी पुलिस टीम के द्वारा आये दिन अच्छे गुडवर्को ने पुलिस का विश्वास जनता में बढाया हुआ हैं।
जिससे कानून व्यवस्था को बल भी मिल रहा हैं तथा एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा निदेश दिए हुए कि अपराधीयो व वांछितो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए थानाप्रभारी छपार यशपाल सिंह व एस आई रवि शंकर पांडे वांछितो के खिलाफ सख्त अभियान चलाए हुए है ।
जिसमे आज भी मुखबिर की सूचना पर सिसौना बस स्टैंड के पास से वांछित अभियुक्त गौरव पुत्र मगन गुर्जर निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पकड़ा गया वांछित अभियुक्त थाना छपार के अपराध संख्या 72/21 धारा 354क,354ख,342 भादवि 7/8 पोक्सो अधिनियम व 3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहा था।
पकड़े गए अभियुक्त को छपार पुलिस ने भेजा जेल।