धरा गया नाबालिग लडकी से गैंग रैप का आरोपी,

सारण
संवाददाता एवं ब्यूरो

मशरक थानान्तर्गत बलात्कार के कांड में 01 मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सारण जिला के मशरक थानान्तर्गत ग्राम- हनुमानगंज के काली स्थान के पास दिनांक 03.07.2024 को एक नाबालिग लड़की के साथ 01 व्यक्ति द्वारा अन्य सहयोगियों के मदद से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर मशरक थाना कांड संख्या-412/24, दिनांक 04.07.2024, धारा-126/115(2)/64/351(2)/3(6) BNS एवं 3(1)(r)(s)(w)/3(2)(va) SC/ST एक्ट एवं 4/6 POCSO एक्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त- 1. जितेश कुमार यादव, पिता- उदेश प्रसाद यादव, ग्राम- हनुमानगंज, थाना – मशरक जिला- सारण को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इस कांड में घटनास्थल का निरीक्षण FSL टीम द्वारा किया गया है। > गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :- 1. जितेश कुमार यादव, पिता- उदेश प्रसाद यादव, ग्राम- हनुमानगंज, थाना- मशरक, जिला-सारण | > टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
थानाध्यक्ष, मशरक थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT