धूमधाम से मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वी जयंती क्या कुछ है खास जाने
छिंदवाड़ा
जिला ब्यूरो
जिला माली समाज विकास परिषद ने मनायी
महात्मा फुले की 197 वीं जयंती
छिंदवाडा – जिला माली समाज विकास परिषद के प्रचार मंत्री दिलीप चरपे व गणेश कारटे नेे बताया गया कि आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 गुरूवार स्थानीय माली समाज महात्मा ज्योतिबा फुले भवन वार्ड नं. 40 तात्या टोपे वार्ड, सब्जी मंडी ,लोनिया करबल छिन्दवाड़ा में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 197 वीं जयंती मनायी गई ।
इस अवसर पर समाज के ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्होनें 5 वीं एवं 8 वीं, 10वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं उन्हे मोनेन्टो देकर सम्मानित किया गया एवं आजीवन और संरक्षक सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इसी दौरान कोषाध्यक्ष अशोक अंबाडकर द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिभाउ बाड़बुदे, कार्यकारी अध्यक्ष विजय घोरसे, सत्येन्द्र सेमेकार, देवानंद निकाजूू, प्रभाकर भुसानकर, महेन्द्र सातपुते, नामदेव सरोदे, संजय दास, पंढरी बननाईत, जानराव चरपे, प्रभाकर आलोनकर, प्रभाकर दास, दशरथ चरपे, श्यामा दास, रमेश घोरसे, गोविन्द आलोनकर, संजू चरपे, दीपक सेमेकार, संपत सेमेकार, भैयालाल मुन्ना चरपे, रामराव सातपुते, मनीष सातपुते, पांडुरंग घोरसे, कैलाश दास, राजेश भगत, बबलू चरपे, काशीनाथ घोरसे, सुरेश घोरसे, तुलसी चोरकर, शिवराम आलोनकर, मानिक भोजे, दीपक बाड़बुदे, पवन सेमेकार, महिला संगठन की श्रीमति अनीता चरपे, शुभांगी घोरसे, माधुरी सेमेकार, दीपिका चरपे, सोनाली भगत, सुमन चरपे, वर्षा भुसानकर, हर्षा दोड़के, लक्की चोरकर, माया घोरसे, शीला चरपे सहित अन्य महिलायें उपस्थित थे ।
संवाद;
ममोज डोंगरे- जिला ब्यूरो