नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर युवक ने किया बलात्कार जाना पड़ा जेल
एपी
संवाददाता
बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने भेजा जेल।
बहराइच। वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व पुलिस अधीक्षक अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के लिये अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल सिंह के निर्देशन में मुझ थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद के कुशल नेतृत्व में गाठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर रेप का
मामला पंजीकृत किया गया।
मु0अ0सं0 195/2024 धारा 137(2),87,64 BNS 2023 व ¼ (2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बहादुर पुत्र कल्पनाथ निवासी बिराहीबाग उर्फ
बिराहिमा वाद थाना कोठी जनपद बाराबंकी को 10.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आरोपित युवक को माननीय न्यायालय जनपद बहराइच के समक्ष रवाना किया गया।
विवरण अभियुक्त
बहादुर पुत्र कल्पनाथ निवासी बिराहीबाग उर्फ बिराहिमा वाद थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1.30नि0 श्री भृगुनाथ सिंह
2.का0 अमरनाथ यादव
3.का० पृथ्वीपाल सिंह
संवाद;मोहमद अरशद यूपी