पता नही था कि इलेक्ट्रोरल बांड जैसा कोई चमत्कार भी इसके पीछे छुपा हुआ है

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

यह पोस्ट पिछले साल लिखी थी तब पता नहीं था कि इलेक्टोरल बॉन्ड जैसा कोई चमत्कार भी इसके पीछे छिपा हुआ है।

कल माॅल में ENO खरीदने के लिए देख रहा था तभी MRP पर नज़र पड़ी। 150 रूपए. जहां तक मुझे याद आता है कुछ समय पहले 100-110 की कीमत थी। यह हैरान करने वाली नहीं बल्कि सबसे जुड़ी बात थी।

ख़ासी का कफ सीरप तकरीबन 50-60 में 100 ML आ जाता था उसकी भी प्राइज इन दिनों 100 या उसके ऊपर है।
सब्जी के मसाले जीरे का भाव तो सन्न कर गया। 700 से 800 रुपए किलो। जोकि पिछली बार की खरीदी के समय 300-350 था।

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बात नहीं करुंगा वह मुद्दा अंध भक्तों की वजह से पहले ही सदमे में है।
टमाटर और अदरक तो मियादी बुखार है। अंतराल में ठीक होगा।

यह सिर्फ़ इतने ही सामान की कीमत नहीं बढ़ी है आप आसपास पता कीजिए लगभग हर ज़रुरी सामान की कीमत डेढ़-दो गुना अधिक हो गई है।लोग पीड़ित है ऐसी कमरतोड़ महंगाई की मार से।
महंगाई हर व्यक्ति के लिए परबस कर देने वाली बात है।

मुफ़्त सरकारी पाॅंच किलो राशन से आटा गीला किया जा सकता है, चावल गलाए जा सकते है लेकिन आग और सब्जियों और मसालों का क्या? मोदी राज है भाई। तीसरी बार हैट्रिक की है हमारे पीएम मोदी जी ने।कुछ बोलना मत।

संवाद नीलोत्पल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT