पति,पत्नी को थाने बुलाकर पिटाई करना पड़ा भारी एसपी द्वारा हुए सस्पेंड

बिहार

संवाददाता, एवं ब्यूरो

बिहार: थाने में बुलाकर पति-पत्नी को पीटना पड़ा भारी, SP ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

कैमूर के चैनपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामजी प्रसाद और महिला सिपाही प्रीति कुमारी को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। इनके ऊपर 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवरिया गांव के राम लखन राम और उनकी पत्नी सोनिया देवी के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा है।

पीड़ित दंपती ने भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिस मामले में भभुआ डीएसपी ने जांच में आरोप को सही पाए। इसके बाद कैमूर एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपा। जिसके बाद कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

मामला 28 जून का है जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के तेनौरा गांव के बाबूलाल राम की पत्नी रामावती देवी कहीं गायब हो गई। जिसके बाद पीड़ित पति द्वारा चैनपुर थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने गायब हुई महिला के बहन और बहनोई को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवईयां गांव के राम लखन राम और उनकी पत्नी सोनिया देवी को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था. जहां उनसे पिटाई कर दिया था जिसमें दोनों दंपति घायल हो गए थे।
साभार: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT