पुलिस ने किए नक्सलियों के नापाक इरादे,

गया
संवाददाता
एवं ब्यूरो

जंगल के अंदर बनाए गए गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सली रच रहे थे बड़ी साजिश

गया पुलिस, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईडी बनाने वाला सामान बरामद किया है।. इस ऑपरेशन में 45 तरह का उपकरण बरामद किया गया है।
गया जिले के इमामगंज विधानसभा के छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से बरामद किया गया है।

पहले ही फरार हो गए नक्सली

इस मामले को लेकर एसएसबी 29वीं बटालियन के कमांडेंट एच. के. गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नियत से नक्सलियों के द्वारा बम और आईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया गया था।. जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था।. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां पहुंचे हैं।. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया,लेकिन सुरक्षा बलों के आने की सूचना के पहले ही नक्सली फरार हो गए। जहां पुलिस ने एक बंकर से काफी मात्रा में हथियार और बम बनाने वाला सामान बरामद किया है।
गया पुलिस और सुरक्षा बलो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।

.क्या-क्या बरामद हुआ

कमांडेंट एच. के. गुप्ता ने बताया कि बरामद उपकरणों में प्लास्टिक का तिरपाल, गैस सिलेंडर, 15 प्रेशर कुकर, 1 स्टील कंटेनर, 1 एल्युमीनियम कठौत, 3 एल्युमीनियम कड़ाही, 2 केरोसिन स्टोव, 1 ताराज़ू, 1 इलेक्ट्रिक एक्सप्लोडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक कैमरा फ्लैश, 1 क्षारीय बैटरी, 34 नौ वोल्ट बैटरी, 22 छोटा टिफिन बॉक्स, 20 टिन कटर , समेत कई आपत्तिजनक समान बरामद किया गया।
संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT