पूरा देश जान चुका है कि किस तरह पिछले दस साल से कौन लूट रहा है?

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

असली कहानी तो यह है,,,, राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के नाम पर देश को लूट रहा है गुजराती गैंग

देश की 99% जनता , 99% हिंदू अब जान चुके हैं किस प्रकार 10 साल से उनको कौन लूट रहा है ।

सरकार में बैठकर गुजराती देश विक्रेता गैंग उनको लूट रहा है । यह बात उनको समझ में आ गई है। एक प्रतिशत अंधभक्त लोग जो गुलाम अनपढ़ बुद्धि हैं तथा भाजपा आईटी सेल में काम करते हैं , वही देश की आम जनता , ईमानदार लोग तथा विपक्ष को बदनाम करके अपने पापा जी की घपले बाजी, डकैती की खबरों को छुपाते हैं।

लोगों का ध्यान बांटने का काम करते हैं । सब लोग जान चुका है कि हिंदुओं को आर्थिक रूप से कमजोर कौन कर रहे हैं? उनको बेरोजगार बनाकर दरिद्र करने का साजिश और दुष् चक्र कौन रच रहा है?

यह छड़यंत्र केंद्र सरकार रच रही है। भक्तों के पापा जी रच रहे हैं । भक्तों के पापा जी ही वास्तव में एक न एक दिन झोला उठाकर भागने वाले हैं । ऐसा उन्होंने खुद कई बार कह चुके है।
मामूली पढ़ी लिखी जनता भी यह जान रही है कि पिछले 10 साल से वो लोग
देश भक्ति के सर्टिफिकेट बांट रहे हैं
वही खुद अंग्रेज़ी शासन के
पिट्ठू और देश के गद्दार रहे हैं ! भाजपा संघ तथा सभी सांप्रदायिक दक्षिण पंथी संगठन देश में स्वतंत्रता आंदोलन से हमेशा दूर रहे हैं।

1942 के आंदोलन के समय हो या किसी भी आजादी के आंदोलन में इन फर्जी लोगों ने, दंगाइयों में हिस्सा नहीं लिया है।
इन्होंने हमेशा अंग्रेजों की दलाली करके उनसे पैसे लेकर देश की आजादी में रोड़े अटकाए। इनका खेला उजागर करनेवालों को जेल में ठुंसा जाता है।

जिन्हें तिरंगे से परहेज और नफरत थी
आज वो अपनी सत्ता कायम रखने को राष्ट्रवादी दिखने की नौटंकियां कर रहे हैं औरउन देशवासियों को घर घर तिरंगा फहराने की सलाह दे रहे हैं, जिन के दिलों में पहले से तथा हमेशा तिरंगा बसता है।
देशवासियों कृपया बचो ऐसे सियारों से ।
साभार:पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT