प्रधान मंत्री के , स्वच्छ भारत का सपना हुआ चकनाचूर, मंडी में जमा है खचा खच कचरे का ढेर ?

download – 2021-08-01T223643.754

छिंदवाड़ा:- रिपोर्टर.
जहां तहा कचरा और शराब की बोतले,शौचालय में तालाबंदी ।
इन दिनों प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए जोर शोर से स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है।
जिसके तहत विभिन्न स्थानों की साफ सफाई के साथ शौचालयों का निर्माण कर स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की जा रही है।

इसके लिए लाखों करोड़ों रुपए की राशि भी खर्च की जा रही है।
जहां एक ओर इतनी कवायदें स्वच्छता को लेकर की जा रही हैं।
वहीं दूसरी ओर विभागीय कार्यालयों के परिसर स्वयं गंदगी के साए में नजर आ रहे हैं।
इससे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ते दिखाई दे रही है।
इसी क्रम में स्थानीय कुसमेली कृषि उपज मंडी में पूरे परिसर में जहां तहां कचरे के ढेर एवं सफाई का अभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
गौरतलब रहे कि मंडी में दूर दूर से किसान अपना अनाज बेचने आते हैं।
वर्तमान में मंडी के अनेक शेडों के आसपास अनेक प्रकार का कचरा बिखरा देखा जा सकता है।

मंडी परिसर में अनेक स्थानों पर कचरे के ढेर साफ सफाई को स्वयं उजागर करते दिख रहे हैं।
मंडी परिसर में लगे कचरे के ढेर, गंदगी एवं सफाई का अभाव देखकर लगता नहीं है कि यहां सफाई होती है।
शौचालय में लटके ताले,कर्मचारी सहित यहा आने जाने वाले लोग जा रहे बाहर।
मंडी परिसर में शौचालय तो बने है किंतु उनमें भी ताला लटके हुए है जिसके चलते लोग शौच एंव मूत्रालय के लिए बाहर जा रहे है।

इस तरह तालाबंदी को मंडी में स्थित चाय की गुमठियो वालो से चर्चा की तो उन्होंने बताया की पानी न होने के चलते बंद है.वही मंडी के एक कर्मचारी विश्राम उइके से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा नियुक्त कर्मचारी का दो महीने से वेतन न मिलने से तालाबंदी है।

उधर गेट पर मौजूद कर्मचारी संजय ने बताया कि शौचालय मे तालाबंदी के चलते वह खूद शौच के लिए खुले में दूर जाते है।
सरकारी दफ्तर बन जाता मयखाना।
बता देकि दफ्तर के सामने गेट पर चाय की खाली डिसपोजल के साथ यहा पर दफ्तर में बैठकर कर्मचारी शराब पीकर दफ्तर के सामने खाली बोतले फेंक देते है।
परिसर के बहार पड़ी खाली पड़ी शराब बोतले अपने आप मे गवाह दे रही है !
इनका कहना

शनिवार के चलते शौचालय में तालाबंदी था.रोजाना ताले खुलते है,कर्मचारी झूट रहे है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT