फिल्म एक्टर भी पधार रहे है इलाज के लिए
जुन्नारदेव
संवाददाता
फिल्म एक्टर आ रहे हैं उपचार कराने टाटा क्लिनिक एक्टर की बेटी एवं एक और एक्टर है। एक्टर आएंगे मंदिर हिंगलाज माता से आशीर्वाद ले डॉक्टर टाटा शुरू करेंगे उपचार।
जुन्नारदेव गुढी़ अंम्बाडा़:– माया नगरी मुंबई फिल्मी दुनिया से एक और एक्टर विजय राज कौवा बिरयानी अपने असाध्य रोगों का उपचार कराने टाटा क्लिनिक छिंदवाड़ा आ रहे हैं ,इस एक्टर के साथ उनकी बेटी एवं एक और फिल्मी एक्टर लोकेश तिलकधारी भी साथ में आ रहे हैं,
सर्वप्रथम आयुर्वेदाचार्य गुरु जी डॉक्टर प्रकाश टाटा आगामी 29 दिसंबर को इन्हें हिंगलाज मंदिर लायेंगे एवं पूजा पाठ कर पहले माता से आशीर्वाद लेंगे ,इसके बाद जल्दी स्वस्थ हो पातालकोट की अनमोल जड़ी बूटियां से उपचार शुरू करेंगे।
सनद रहे कि वैसे तो मुंबई फिल्म नगरी से पूर्व में अनेकों अभिनेता, अभिनेत्री एवं फिल्मी के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्मों के खलनायक आ चुके हैं ,जिन्होंने अपने-अपने असाध्य रोगों की जांच कराई इसके पश्चात डॉक्टर टाटा ने पातालकोट तामिया के घने जंगलों की अनमोल औषधी जड़ी बूटी से उपचार किया। जिससे आज सभी रोग से मुक्त हो अपने-अपने परिवार के साथ रह सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।
गत 28 दिसंबर को मुंबईसे विमान में बैठ सायं तक नागपुर आ जाएंगे, इसके पश्चात छिंदवाड़ा फोर व्हीलर से डॉक्टर टाटा समय पर नागपुर पहुंच जाएंगे एवं हवाई अड्डे से निकलने पर अगवानी करेंगे एवं भव्य स्वागत सत्कार करेंगे इसके पश्चात वहां से निकल देर रात्रि तक छिंदवाड़ा टाटा क्लिनिक पहुंच जाएंगे।
आगामी दिवस 29 दिसंबर को डॉक्टर टाटा के साथ आए सभी अतिथि क्षेत्र में स्थित हिंगलाज मंदिर आ जाएंगे, एवं सभी विधि विधान से पूजा पाठ कर डॉक्टर टाटा आए जनों का पातालकोट तामिया की जड़ी बूटियां से उपचार करेंगे। इस में सफलता मिले माता से आशीर्वाद लेंगे इसके पश्चात सभी गुढी आ जाएंगे। पत्रकार सरवन लाल भारती के निवास स्थान पर पहुंचेंगे जहां परिजनों से भेंट करेंगे, इसके पश्चात छिंदवाड़ा टाटा क्लिनिक लौट जाएंगे। इसके पश्चात डॉक्टर टाटा आए जनों का उपचार शुरू करेंगे इस दौरान पूरे समय वैधराज डॉक्टर गोविंद विश्वकर्मा उपस्थित रह सहयोग प्रदान करेंगे।
साभार
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो