फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशनल का दो दिवसीय शिविर व ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न
सिवासागर (असम) फेडेरेशन ऑफ शोतो
कान कराटे ट्रेडिशनल इण्डिया की असम शाखा द्वारा शिवसागर जिले में कराटे तकनिकी शिविर व ब्लैक बेल्ट, ग्रेडिंग हुवा संपन्न,
दो दिवसीय चली इस बैल्ट ग्रेडिंग व प्रशिक्षण शिविर में फेडरेशन आफ शोतोकान कराटे ट्रेडिसनल के महासचिव सह मुख्य प्रशिक्षक शिहान मो. जहाँगीर तथा शिहान साबिर एवं सिवसागर जिला मुख्य प्रशिक्षक तथा ब्लैक बेल्ट 3 डिग्री मो. अयूब खान ने तकनिकी ज्ञान दिया।
इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता व कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा ली और दूसरे दिन आठ छात्र छात्राओं ने ब्लैक बेल्ट ग्रडिग दिया। इस अवसर
पर वहाँ के सभी अभिभावक व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अर्जुनगुड़ी एल. पी. स्कूल शिवसागर मे अयोजित सफल ब्लैक बेल्ट छात्र-छात्राओ के नाम इस प्रकार है निलिम बोरगोहराई, समीम अख्तर रोहमान हजारिका, मो. यासीन अहमद, श्री चरणजीत बोरगोहराईं, मो. साहिल रोहमान, अनिका तहनिमा अहमद,और आयुष्मान बोरगोहराइन है, इस अवसर पर सिहान जहांगीर ने कहा कि कराटे से बच्चों में मानसिक शारारिक विकास के साथ आत्म रक्षा के गुर सीखते हैं।
वहीं बच्चों की प्रसंशा करते हुए कहा कि यहां के सभी बच्चों में क्वालिटी दिखी। कहा कि पूरी उमीद है कि बहुत जल्द पाठशाला के छात्र- छात्रा बेहतर कराटे की ट्रेनिंग लेकर आगामी 2023 में होने वाले स्टेट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता और नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक प्राप्त कर अपने स्कूल एवं अपने जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे।
इस कार्यक्रम पर काफ़ी सांख्य पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग के अलावा चेयरमैन ऑफ रायजोर दोल, नकीबुद्दीन अहमद (रेट अंज एथलेटिक्स), फिरोज़ अहमद (पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी), इमाददूर रोहमान (गॉव अध्यक्ष) टोंकेश्वर दत्ता (टेंपल अध्यक्ष), पूना कलिता (टेंपल सचिव), वि डी पी अध्यक्ष व सचिव कोगेन कलिता, मनोज पानुकान, राजु अहमद, लालटू दास, प्रधानाचार्य ऑफ़ ए पी स्कूल, सामाजिक कार्यकर्ता इनामुल अहमद, अबू बोरगोहराइन, टुकु बोरगोहराइन, दीपक बोरगोहराइन आलिमगीर रोहमान नजारिका, समीदुल्ला अहमद तथा नारायण बोरगोहराइन मुख्य रूप से उपस्थित थे ,सभी को धन्यवाद ज्ञापन सिवसागर जिला मुख्य प्रशिक्षक तथा ब्लैक बेल्ट 3 डिग्री मो. अयूब खान ने की ।
संवाद: मो जहांगीर फिरदौस ब्यूरो चीफ