बंगला देश के पीड़ित हिंदुओं के साथ खड़ी है कांग्रेस

विशेष संवाददाता

बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़ी कांग्रेस। जबकि
मोदी और BJP अत्याचारी युनुस के साथ

जब पूरा भारत उम्मीद कर रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार बांग्लादेश के हिंदू भाइयों-बहनों के साथ खड़ी होगी। उस मुश्किल वक्त में मोदी और BJP-RSS ने बांग्लादेश के हिंदुओं का साथ छोड़ दिया। मगर अब कांग्रेस इन हिंदू भाइयो-बहनों के लिए मसीहा बनकर खड़ी हो गई।

संसद में प्रियंका गांधी ने पूरे दल-बल के साथ बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों को न्याय दिलाने के लिए पूरी मजबूती से अपनी आवाज बुलंद की। प्रियंका ने चेता दिया कि मोदी सरकार बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं साथ खड़े होने की जगह कन्नी काटकर अन्याय कर रही है। उसे इंसाफ दिलाने के लिए अब आगे आकर हस्तक्षेप करना पड़ेगा।

कांग्रेस नेताओं ने संकल्प लिया है कि जब तक बांग्लादेश के हिंदू भाइयो-बहनों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे। क्योंकि ये अत्याचार मानवता के नाम पर कलंक है। ऐसे कलंक को कांग्रेस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकती। हिंदुओं के नरसंहार के आरोपी युनुस के साथ दोस्ती निभाने की जगह मोदी को मानवता के साथ खड़ा होना पड़ेगा।

कांग्रेस कभी हिंदू-मुस्लिम करके वोट नहीं लेती। मगर आज जब देश से बाहर हिंदुओं पर संकट आया है तो सबसे पहले कांग्रेस ने इंसाफ के लिए आवाज उठाई है। ये वही कांग्रेस है, जिसे अब तक हिंदू विरोधी सिद्ध करने के लिए BJP-RSS ने तरह-तरह के हथकंडे और प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल करते रहे हैं। और बदनाम करने का छुड़यंत्र रचाया है। मगर आज देश ने देख लिया कि असली हिंदू विरोधी कौन है, हिंदुओं का असली मसीहा कौन है=?

आप खुद सोचिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर आज चार महीने से अधिक समय से अत्याचार हो रहा है। मगर खुद को हिंदुओं का सबसे बड़ा मसीहा बताने वाला RSS कहीं नजर नहीं आ रहा है। मोहन भागवत से लेकर दत्तात्रेय के मुंह से हिंदुओं के लिए एक शब्द भी नहीं निकला। जो लोग वोट लेते वक्त हिंदुओं का हितैषी बनने का नाटक करते हैं, वो लोग बांग्लादेश के हिंदुओं को कटने के लिए छोड़ देते हैं।

हिंदुओं का वोट लेने के लिए मोदी और योगी भारत में बटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं, मगर बांग्लादेश के हिंदुओं को कसाइयों के हवाले कर देते हैं। बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए न BJP आवाज उठाती है, न RSS आवाज उठाती है, न बजरंग दल आवाज उठाता, न विश्व हिंदू परिषद आवाज उठाता है, हिंदुओं को इंसाफ दिलाने के लिए सिर्फ कांग्रेस आवाज उठाती है। यही कांग्रेस का मूल्य और संस्कार है।

इसलिए हमको आपको समझ लेना चाहिए कि BJP और मोदी धर्म के नाम पर सिर्फ नौटंकी करते हैं। इन लोगों को देश या देश से बाहर रह रहे हिंदुओं के हित से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें सिर्फ हिंदुओं के वोट से मतलब है। क्योंकि ये हिंदुओं को इंसान नहीं बल्कि एक वोटबैंक समझते हैं।
संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT