बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हनुमान जयंती,औघड़ बाबा का हैरतअंगेज प्रदर्शन

जुन्नारदेव
संवाददाता

जुन्नारदेव मे हर्षोल्लास से मना श्री हनुमान जन्मोत्सव मंदिरों में भक्तजनों का लगा तांता झांकियो की रही धूम डीजे की धुन पर थिरके युवजन

जुन्नारदेव । जुन्नारदेव नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान नगर के आस्था के प्रमुख केंद्रीय मंदिर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रातः कालीन बेला में वैदिक मंत्रोच्चार और की सुमधुर ध्वनि के बीच भगवान श्री
हनुमान जी का जन्म अभिषेक किया गया। इसके पश्चात यहां पूजन-अर्चन, हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिरों में उपस्थित रहे।

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में दिनभर श्री सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित किया गया था। इसके अतिरिक्त नगर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जन्म अभिषेक पूजन अर्चन किया गया। विशाल शोभायात्रा में डीजे की धुन पर थिरके युवजन श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा 45 वे वर्ष के लगातार आयोजन में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। यहां पर जगह-जगह नगरवासियों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा भंडारे प्रसाद का आयोजन कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

समूचा नगर अयोध्या की तरह सजा दिया गया था। जहां पर प्रत्येक घरों के सामने पांच-पांच दीपक टिमटिमा रहे थे। युवजन इस विशाल शोभा यात्रा में जयश्री राम जय हनुमान का गगन भेदी उद्घोष करते नजर आए।
झांकियो ने मन लिया मोह, औघड़ बाबा के हैरत अंगेज प्रदर्शन ने जीता मन
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा इस वर्ष की भव्य शोभा यात्रा में महाकाल मंदिर उज्जैन की भस्म आरती पर आधारित चलित झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस झांकी में औघड़ बाबा का हैरत अंगेज प्रदर्शन को देख लोग दांतों तले उंगली दबाते नजर आए। यहां पर भभकती आग और उड़ती भस्म को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। इस भव्य शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन उमड़ते नजर आए। रैली में पर्याप्त पुलिस बल के उपस्थित होने के कारण या कार्यक्रम आनंदपूर्वक निपट गया।
साभार;मनोज डोंगरे
जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT