बहन का किसी युवक के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग ,यही नहीं दीप जलाने निकली बहन को प्रेमी के साथ आपत्ति जनक हालत में देख भाई का खून खौल उठा और उसने उसे हमेशा के लिए ठिकाने लगा दिया!
मधुबनी
संवादाता एवं ब्यूरो
बहन के प्रेम-प्रसंग को लेकर खफा था भाई, गला दबाकर की हत्या, पुलिस की कड़ाई से आरोपी ने किया सबकुछ खुलासा
मधुबनी जिला के लौकहा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी नाबालिग बहन का। की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। नाबालिग लड़की 21 अक्टूबर की शाम को मां दुर्गा के लिए दीप जलाने घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं आई।दिनांक 24 अक्टूबर को लड़की की मां ने अपने नाबालिग बेटी के गायब होने की लिखित सूचना थाने को दी। पुलिस द्वारा घटना की छानबीन करने पर पता चला कि नाबालिग लड़की की हत्या उसके अपने भाई ओम प्रकाश यादव ने की है। आरोपी भाई ने बहन के प्रेम-प्रसंग से गुस्से में था।
एसआईटी टीम का किया गया था गठन
गायब नाबालिग के परिजन के आवदेन को लौकहा थाना प्रभारी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ पदाधिकरी को दी। सूचना मिलते ही मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा एक एसआईटी टीम गठित कर कांड का अनुसंधान शुरू कराया गया। जिसमें टेक्निकल सेल और एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम की मदद से काफी छानबीन की गई, लेकिन गायब लड़की का कोई अतापता नहीं चल सका।.इसी कड़ी में एक खास रणनीति के तहत पुलिस ने उक्त लड़की के भाई ओम प्रकाश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस को शुरुआती में पूछताछ में वह काफी समय तक चकमा देते रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसकी बहन का गांव के ही दीपक यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
आरोपी भाई ने बहन की बेरहमी से किया कत्ल
बता दे कि ओम प्रकाश यादव ने अपनी बहन को प्रेमी दीपक यादव के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद भाई ओम प्रकाश यादव ने बेरहमी से बहन नीलम कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही सबूत मिटाने के लिए बहन नीलम कुमारी के शव को बोरी में बंदकर गांव से दूर धान की खेत में गहरे गड्ढे में गाड़ कर छिपा दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे में बंद शव को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
आरोपी को भेजा गया जेल की हवा खाने को
बताते चलें कि पुलिस टीम के द्वारा पूरे मामले के उद्भेदन करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास सुधीर कुमार ने दो दिन पहले शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुधीर कुमार ने बताया कि इस हत्या में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 अक्टूबर से गायब चल रही लड़की के परिजनों के आवेदन को गंभीरता से संज्ञान में लिया। छानबीन और स्वीकारोक्ति के बाद लड़की के कातिल भाई ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।. इस मामले में अनुसंधान जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
साभार;
डी आलम शेख