बाबा ढाबा फॅमिली रेस्टोरेंट स्वादिष्ट पकवान का ज़ायका साथ ही सुन्दर वातावरण का एक स्थान ?

IMG-20210719-WA0053

रिपोर्टर:-

आप छिंदवाड़ा से नागपुर या नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे है और आपको बेइंतहा भूख लगी हो तो ग्राम उमरानाला से थोड़ी ही दूरी पर स्तिथ है।

बाबा ढाबा फॅमिली रेस्टोरेंट! स्वादिष्ट भोजन की मिसाल और परिवार स्वरूप उत्तम व्यवहार!
लिहाज़ा ज़रूर पधारे: आपका तहदिल स्वागत/अभिनन्दन एवं आपकी सेवा में हमेशा तत्पर बाबा ढाबा फॅमिली रेस्टोरेंट उमरानाला!

बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले का वाकया है।
जिले का एक शराबीनुमा हर हराम रूपी शौक का आदि बदनाम नुमा शक्शने उक्त सात्विक शुद्ध पारिवारिक इस ढाबे में स्वादिष्ट भोजन प्रसाद खाया और जब पैसे देने की बारी आयी तो बोले पत्रकारों से भी पैसे लोंगे? तो में पूरा ढाबा की छवि मटियामेट कर दूंगा।

तब ऐसे कथित चर्चित पत्रकार द्वारा बाबा फॅमिली रेस्टोरेंट में भोजन करने के उपरांत बाबा फॅमिली रेस्टोरेंट की बरसो पुरानी साख व प्रसिद्धि को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी औकात बता दी!

बाबा ढाबा एवं फॅमिली रेस्टोरेंट सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहा है और हमेशा रहेगा!
कुछ कथित लोगों द्वारा भ्रम उत्पन्न करने से हमारी सेवा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आएगी!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT