बालू खनन माफियाओं के खिलाफ खनन आरटीओ पुलिस की कार्रवाई जारी मची खलबली
कोशांबी
संवाददाता
अनिरुद्ध पांडे
कौशांबी।ओवरलोड बालू लदी गाड़ियों पर लगातार खनन आरटीओ पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाई जारी।
ओवरलोड गाड़ी चालकों ने गाड़ियों को कूरा रामशाहीपुर अनेठ मार्ग में छिपा कर खड़ी पर दिये गाड़ियां
ओवरलोड गाड़ियों को राठौर नाम का पासर देता है लोकेशन
पुलिस खनन आरटीओ की लगातार कार्यवाहीं से राठौर नाम के पसर में हड़कंप
ट्रैक्टर ट्राली डंपर और ट्रैकों से पासर राठौर पैसा लेकर लोकेशन देने का करता है काम।
सैनी थाना में 1गाडी पर कार्रवाई सिराथू चौकी 6 गडिया पर हुई कार्रवाई।
कुल 7 गाड़ियों पर हुई कार्रवाई
अधिकारियों को रोड से हटते ही राठौर नाम के पासर ने गाड़ियों को लोकेशन देकर गाड़ियों को निकलने में जुट।
लोकल पुलिस के सामने से दिनरात ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रकऔर डंपर दिन भर गुज़र रही है गाड़ियां
पर कार्रवाई मात्र शून्य। हमारी अपील है
कि समय रहते प्रशासन इस कथित घटना की गंभीरता से संज्ञा ले।