बीजेपी नेता की लड़की पर एसिड अटैक मची सनसनी

पटना
संवाददाता एवं ब्यूरो

बिहार में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर की खिड़की से फेंका तेजाब

बेगूसराय. बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला किया गया है। वारदात बेगूसराय जिले की है। शनिवार की रात लड़की अपने घर में सो रही थी, उसी वक्त अपराधियों ने घर में घुसकर उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंके जाने के बाद लड़की चीखने लगी। एसिड हमले में झुलसी लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस खौफनाक वारदात के बाद से इलाके में दहशत है। घटना बखरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 की बताई जा रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि जिस लड़की पर एसिड फेंका गया है, वो यहां के स्थानीय बीजेपी नेता की बेटी हैं।

खिड़की से लड़की पर तेजाब फेंका

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि घर की खिड़की से लड़की पर तेजाब फेंका गया है। अज्ञात अपराधियों की इस करतूत से इलाके में दहशत का माहौल है। लड़की के परिजनों ने बताया कि अचानक नींद से जगी लड़की ने चेहरे पर जलन होने की बात कही।. एसिड से किए गए हमले में लड़की बुरी तरह से झुलस गई हैं। लड़की ने बताया कि उन्हें अंदेशा हुआ कि किसी ने उनपर एसिड फेंका है।. परिजनों के अनुसार, जांच के दौरान बिस्तर पर एसिड के अंश मिले. वारदात को अंजाम देनेके बाद से अपराधी फरार बताए जा रहे हैं।. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

. चेहरे और बांह पर फेंका गया तेजाब

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लड़की के पिता का नाम संजय सिंह राठौड़ है। वो बीजेपी से जुड़े हुए हैं और यह भी कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे हैं. उनकी 24 साल की बेटी के चेहरे और बांह पर रात करीब 2 बजे एसिड से हमला किया गया है। रात में ही संजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में आगेकी कार्रवाई में जुटी है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह दुखद घटना है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले में पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT