बीजेपी राज में मजलूमों पर बरकरार है जुल्मों सितम, बीजेपी आरोपी विधायक के खिलाफ प्रशासन की बोलती बंद है ?

PLEASE HELP US

राजस्थान
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

सेवा में,
माननीय जी महोदय,

विषय – ब्यावर (राजस्थान) बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत व उनके भूमाफिया पुत्र के द्वारा फर्जी पट्टा हासिल कर मेरे परिवार पर जुल्म अत्याचार आतंकित प्रताड़ित करने बाबत।
माननीय महोदय,

उपरोक्त विषय में विनम्र निवेदन है कि ब्यावर भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की शह पर उनके भूमाफिया पुत्र और उसकी गैंग ने नगर परिषद ब्यावर (राजस्थान,) से सांठगांठ कर नियम विरुद्ध भ्रष्ट तरीके से फर्जी और जाली कूट रचित कागजों से अवैध पट्टा ,( 1444/2024) जारी करवाकर मेरे घर पर जबरन कब्जा करने के लिए मुझे और मेरे परिवार पर प्रतिदिन जुल्म अत्याचार कर रहे हैं और हमे आतंकित प्रताड़ित किया जा रहा है।

पट्टे के कागज पूर्ण रूप से फर्जी साबित होने से ब्यावर सिटी थाना में दर्ज FIR NUMBER 179/2024 में पांच आरोपी एक महीने से जेल में हैं जिनकी जमानत ACJM ब्यावर तथा ADJ ब्यावर में खारिज हो चुकी हैं। हाई कोर्ट ने दो आरोपी जो गवाह थे उनको जमानत दी। तीन अभी भी जेल में बंद हैं तथा चार आरोपी फरार चल रहे हैं।इतना सब कुछ घटित होने पर भी आयुक्त नगर परिषद ब्यावर, बीजेपी विधायक महोदय के दबाव में पट्टा निरस्त नहीं कर भूमाफियाओं को शह और सरंक्षण देकर जबरन कब्जा व मारपीट,हमला करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। पट्टा निरस्त करने के बजाय आयुक्त नगर परिषद ब्यावर ने निजी लाभ के लिए फर्जी पट्टे से हुए बेचननामा पर नामांतरण कर दिया तथा मेरा मकान तोड़ने की परमिशन भूमाफियाओं को जारी कर दी ।

गौर तलब है कि दिनांक 3/05/2024 को भाजपा विधायक पुत्र के 10/12 गुंडों ने मेरे घर पर जबरन हमला करके मेरा समस्त कीमती सामान, और घरेलू सामान तथा महत्वपूर्ण कागजात चोरी , लूट कर टेम्पो में भरकर लेकर चले गए घर में तोड़फोड़ और उत्पात मचाया।

महोदय जी इस प्रकरण की एफआईआर सिटी थाना ब्यावर में 204/2024 दिनांक 03/05/2024 को दर्ज कराई गई है। आज ढाई महीने बीत जाने के बाद भी इस प्रकरण में बीजेपी विधायक के राजनितिक दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। उक्त मुझे व मेरे परिवार को ही विधायक के दबाव में( हमे) ही नाहक परेशान किया जा रहा है। सिटी थाना प्रभारी को सबूत देने के बाद भी वो मुझसे चोरी का गवाह मांग रहे हैं, बोल रहे हैं पहले गवाह लाओ उसके बाद कार्यवाही होगी!हालात ये है कि बीजेपी विधायक पुत्र के आतंक व गुंडागर्दी के आगे कोई गवाही नहीं दे पा रहे है।

मैने तीन बार ये प्रकरण पीएमओ पोर्टल पर
1.MINHA/E/2024/0010450
2.GOVRJ/E/2024/0002458
3.GOVRJ/E/2024/0002607
तथा पांच बार राजस्थान संपर्क पर
1. 052406719114035
2. 062403619535116
3. 062406719648562
4. 072406719762698
5. 072406719767124
परिवाद प्रस्तुत किया। परन्तु किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई। हमेशा एक ही जवाब दिया जा रहा है कि जांच जारी है । आरोपी आज भी खुले आम हमे धमका रहे हैं कि सामान भूल जाओ और मकान उनके हवाले करके भाग जावो। वरना वो मुझे परिवार सहित गोली से उड़ा देंगे।.वो कह रहे हैं जहां शिकायत करनी है कर लो। हमारे पर बीजेपी शासन में कोई कार्यवाही नहीं कर सकता।

.महोदय मैंने इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस आईजी अजमेर, डीजीपी पुलिस जयपुर, मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान, राजस्थान गृह राज्य मंत्री , गृह मंत्री महोदय भारत सरकार , DDR Ajmer, DLB director, DLB minister के समक्ष उपस्थित होकर आदि सब जगह परिवाद प्रस्तुत किया सब परिवाद ब्यावर सिटी थाना प्रभारी के पास ही आते हैं और वो ब्यावर (राजस्थान) बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत के दबाव में एक ही जवाब दे रहे हैं कि जांच जारी है।

महोदय चोरों के नाम पत्ते और मोबाइल नंबर तक हमने प्रस्तुत कर दिए हैं फिर भी क्योंकि उनको स्थानीय बीजेपी विधायक का सरंक्षण प्राप्त है इसलिए उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
भूमाफियाओं को सत्ताधारी भाजपा नेता विधायक शंकर सिंह रावत का राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त हैं। तथा विधायक पुत्र प्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल हैं। इसलिए वे इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं होने दे रहे हैं। मुझे भूमाफियाओं द्वारा प्रतिदिन धमकाया जा रहा है कि मेरे खिलाफ रेप तथा SC ST कोई भी फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर मुझे जेल भिजवा कर मेरा मकान हड़प कर लेंगे।

महोदय उपरोक्त मामले में हमारी मदद जो भी आपसे हो सके वो करावे तथा ब्यावर (राजस्थान) बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत के भूमाफियाओं के खोफ और आतंक से हमें मुक्त कराने को कृपा फरमावे।

प्रार्थी

फणीश कुमार सोनी
मकान नंबर 12 गली नंबर 4 डिग्गी मोहल्ला
ब्यावर RAJASTHAN
मोबाईल 7014511068
Please help us
में आप द्वारा लिखे गए मैसेज रोज पढ़ता हूं जिनसे हमे उम्मीद जगती है कि जल्द ही हमे बीजेपी के आतंक से मुक्ति मिलेगी।

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT