बेहद अफसोस कि इस छात्रा की दर्दनाक मर्डर की वजह से मचा कोहराम,आगामी मार्च में होने वाली शादी

छपरा

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

छपरा में छात्रा की गला काटकर हत्या, मचा कोहराम

छपरा :- सारण जिले के भेल्दी थाना इलाके के रज्जूपुर टोला स्थित एक खेत से पुलिस ने एक छात्रा का शव बरामद किया। मृतका जूली कुमारी(22) भेल्दी थाने के रज्जूपुर टोला गांव के शोमनाथ सिंह की पुत्री बतायी जाती है।

मिली पुख्ता जानकारी बताई जाती है कि भेल्दी थाने के रज्जूपुर टोला गांव के शोमनाथ सिंह की पुत्री जूली कुमारी बुधवार की रात से घर से निकली थी।रात में उसके घर पर नहीं लौटने पर परिजन गुरूवार की सुबह तक खोजबीन करते रहे मगर कुछ भी पता नहीं चला। जब इत्तेफाक से गुरुवार को दोपहर में गांव की एक महिला चारा लेने के लिए खेत की तरफ गई तो एक लड़की का शव आलू मक्के के खेत में देख चिल्लाने लगी। इसे देख ग्रामीण के साथ-साथ परिजन भी वहां पहुंच गए और शव को जूली कुमारी के रूप में पहचान हुई।

परिजनों ने इसकी सूचना भेल्दी पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है।छात्रा के साथ हत्यारों द्वारा रेप करने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।वैसे पुलिस विभिन्न विन्दु पर गहनता से जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाया गया कि छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम देकर हत्या की गई है?

जूली कुमारी का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।मां मिन्ता देवी पिता शोमनाथ सिंह,बहन रचना भाई हिमांशु पीयूष दहाड़ मारकर रो रहे थे। वारदात को पकड़ परिजन में कोहराम मच गया।बताते चलें कि जूली की शादी 4 मार्च को होने वाली थी। और अचानक अपराधियों ने इस कांड को क्यों और किस मकसद से अंजाम दिया? पुलिसिया रिपोर्ट आनी बाकी है।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT