भक्तों द्वारा भगवान की दान पेटी में कोई वस्तु भूल से गिर जाने से क्या भगवान की होनी चाहिए, क्या अब भगवान भी यूज करने लगे हैआई फोन?

विशेष संवाददाता

भक्त का आईफोन गिर गया मंदिर की दान पेटी में मंदिर वालो ने कहा यह अब भगवान का है!

तमिल फिल्म “पालयथम्मन” में एक महिला अपने बच्चे को मंदिर की दान पेटी में गिरा देती है।बच्चा मंदिर की संपत्ति हो जाता है।

ऐसी ही घटना अब वास्तविक जीवन मे हुई है।तमिलनाडु के विनयागपुर के रहने वाले दिनेश परिवार के साथ अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में दर्शन करने आये थे।गलती से उनका आईफोन मंदिर के हुंडी(दान पेटी) में गिर गया।

उन्होंने इसकी शिकायत मंदिर प्रशासन से की ।

मंदिर प्रशासन ने उन्हें बताया कि दो महीने में एक बार दान पेटी को खोला जाता है। 20 दिसंबर को दान पेटी खोला गया।जिसमें उनका आईफोन मिला।मगर मंदिर प्रशासन ने फोन वापस नही किया।

मंदिर प्रशासन ने दिनेश से कहा कि दान पेटी की हर चीज देवता के खाते में जाती है।वह चाहे तो फोन से सिम और डाटा ले सकता है।
अब अहम सवाल है कि भगवान आई फोन का क्या करेंगे? मंदिर प्रशासन की ये तो दबंगई ।ये तो सरासर भ्रष्टाचार का मामला बनता है।

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT