भारतीय संसद ने आधिकारिक तौर पर हर साल इस तारीख को आइसीजी दिवस मनाने की घोषणा की
संवाददाता
योगेंद्र
जाने भारतीय तटरक्षक दिवस का इतिहास
आईसीजी दिवस का इतिहास दिनांक 1 फरवरी 1977 से शुरू होता है, जब समुद्र से माल की अवैध तस्करी के खिलाफ रोक थाम लगाने के लिए अंतरिम भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना की गई थी।
बताते चलें कि ब तारीख 18 अगस्त 1978 को, भारतीय संसद ने आधिकारिक तौर पर हर साल 1 फरवरी को आईसीजी दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। इस मुताबिक
अपनी स्थापना के बाद से, समस्त भारतीय तटरक्षक बल हजारों लोगों की जान बचाने और बदमाशों को पकड़ने में सहायक रहा है। इसके अलावा, तटरक्षक बल ने हजारों करोड़ रुपये की दवाएं, प्रतिबंधित सामग्री और अवैध सामान भी जब्त किया है।
संवाद; सुप्रभातम
योगेन्द्र बहादुर सिंह विसेन
प्रबन्धक
एम पी आई सी