भ्रष्टाचार उजागर,जनभागीदारी की लाखों की मशीन निजी अस्पताल में लगाकर किया जा रहा था धंधा

तकीम अहमद जिला ब्यूरो

परासिया

शासन ने सिद्ध किया लायंस क्लब नेत्र चिकित्सालय परासिया का बड़ा खेल

जन भागीदारी की 6 लाख की मशीन निजी अस्पताल में लगाकर कर रहे थे धंधा

चाँदामेटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेँ वर्ष 2012-13 में शासन ने जन भागीदारी योजना के अंतर्गत निर्धन गरीबों की आंखों की नि:शुल्क जांच सेवा हेतु क्रमांक 1 से 13 (आपरेटिंग माईक्रोस्कोप, केरेटोमीटर, विकटोटॉपी यूनिट, इरीगेशन सिस्टम, रिफरेक्शन चेयर यूनिट, ए.सी एयरकन्डीशन स्लिट लेंप ए स्केन, ड्रेसिंग ट्राली, स्ट्रूमेंट ट्राली ओ.टी. टेबिल 1. आई टॉवेल एवं गाउन, ओ.टी. ड्रम) तक के उपकरण एवं सामग्री कों लगवाया था। जोकि यह सभी मशीने सरकारी अस्पताल चाँदामेटा मेँ नित्य प्रतिदिन निर्धनों गरीबो कों अपनी सेवाएं आँखों के मरीजों को निःशुल्क दे रही थी। एकाएक लायंस क्लब लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया ने इन सभी मशीनों को चाँदामेटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकाल कर अपने निजी अस्पताल में स्थापित कर मशीनों एवं उपकरणों का उपयोग किया गया, जो मशीने निर्धन गरीबों को नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रही थी। इन मशीनों से लाखों रुपए की गाढ़ी कमाई किया,जो कि जनहित में न होकर अपने व्यक्तिगत लाभ को अर्जित करने के लिये किया गया जो कि नियमानुसार वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में आता है।

इसी संदर्भ में वर्ष 2013 में चाँदामेटा क्षेत्र के जागरूक निवासी भगवान दास विश्वकर्मा ने लायंस क्लब द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाँदामेटा से मशीनों को निकालने का विरोध दर्ज करते हुए संदर्भित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं अन्य विभागों को अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाया था, किंतु अधिकारियों की मिली भगत के कारण यह मामला ठंडे वस्ते चला गया। और यह मशीनों का दोहन लायंस क्लब परासिया कई वर्षो से निरंतर करते रहा। 6 जनवरी 2024 को जिले के सक्रिय समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लायंस क्लब लायंस सेवा समिति लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा राष्ट्रीय अंधत मुक्त निवारण मिशन भारत शासन से धोखाधड़ी कर भ्रष्टाचार करने को लेकर के प्रेस वार्ता जारी कर आर. टी.आई से प्राप्त सत्यापित प्रमाणित छाया प्रति सहित अपने लिखित शिकायत पत्र माध्यम से शिकायतों को करवाया था। जिसे देख भगवान दास विश्वकर्मा के अंदर में उन छ: लाख रूपये कि मशीनों कि पुनः स्मृति जागृति हुई। जो कि क्षेत्र के रहवासियों के लिए एक सेवादार थी। इन्होंने पुनः सभी अधिकारियों को इस विषय से अवगत करवाया। इसके साथ ही भगवान दास विश्वकर्मा ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जी मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को लिखित शिकायत प्रेषित किया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सीएम मॉनेटिंग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश से उपरोक्त समस्त विषयो कि जांचों को करवाया।

जांच मेँ पाया गया कि लायंस क्लब लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया ने बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति से मशीनों को चाँदामेटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकाला है। जो की वित्तीय अनियमित्ता कि श्रेणी में आता है। शासकीय संपत्ति का अपने निजी उपभोग में उपयोग करना यह एक जगन अपराध श्रेणी में आता है।

इसी क्रम में आज दिनांक कों राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश शासन भोपाल पत्र क्रमांक 4/NPCB&VI /2024/502 भगवान दास विश्वकर्मा को लिखित पत्र प्राप्त हुआ हैँ। जिसके आधार पर भगवान दास विश्वकर्मा ने आज चाँदामेटा पुलिस थाना में लायंस क्लब लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर वार्ड क्रमांक 9 परासिया के खिलाफ अपनी लिखित एफ.आई.आर. शिकायत दर्ज करवाया हैँ। इसके साथ ही लायंस क्लब के खिलाफ प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय मोहन यादव जी, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल, जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी छिंदवाड़ा, अनुविभागीय दंडाधिकारी परासिया, अनुविभागीय अधिकारी परासिया पुलिस थाना को अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाया हैँ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT