मटकी फोड़ का भव्य आयोजन होगा 27अगस्त को

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
दमुआ छिंदवाड़ा

विशाल मटकी फोड़ का रंगारंग आयोजन 27 अगस्त को

दोपहर 4 बजे से नंदलाल सूद स्कूल मैदान में होगा आयोजन

श्री राम मंदिर मटकी फोड़ समिति का अभिनव प्रयास

जुन्नारदेव-

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस शहर की गौरवशाली परंपरा रही मटकी फोड़ प्रतियोगिता की एक बार फिर लंबे अंतराल के बाद वापसी हो रही है। इस दफा यह आयोजन नगर के नंदलाल सूद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर 27 अगस्त 2024, दिन मंगलवार को दोपहर 4 बज़े से आयोजित की जाएगी।

श्री राम मंदिर मटकी फोड़ समिति के द्वारा आयोजित इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजयी दल को रुपए 21,000 की नकद धनराशि एवं एक कप प्रदान किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार में रुपए 11,000 व कप तथा तृतीय पुरस्कार स्वरूप रुपए 7000 व कप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विशेष आकर्षण में विशेष रूप से पानी की बौछारें, डीजे की धुन और गुब्बारो की उड़ान भी प्रस्तुत की जाएगी। इस विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीम या दल प्रतियोगिता समिति के अभिषेक पारे, मनीष चौरसिया, चिराग बत्रा, प्रशांत (भोला) पागे, संतोष बडोनिया और शौर्य (सन्नी)
गोदवानी से संपर्क किया जा सकता है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT