मराठवाड़ा में अब तक 580 किसानों ने क्यो की खुदकुशी ? महाराष्ट्र के वजीरे आला को खबर नही?

unnamed (7)

रिपोर्टर.

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में 8 दिन के भीतर अब तक करीब 34 किसानों ने मौत को गले लगाया ।

जनवरी 2017 से 15 अगस्त 2017 तक मराठवाड़ा में कुल 580 किसानों द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात सामने आई है।
बीड जिले में सबसे ज्यादा किसानों ने मौत को गले लगाने की घटनाये है।

इलाकाई आयुक्त कार्यालय द्वारा किसानों द्वारा खुदकुशी किए गए आंकडों की जानकारी दी गई है।
मराठवाड़ा में कुल 8 जिले हैं, प्रत्येक दिन में 4 किसानों द्वारा खुदकुशी की घटना घट रही हैं।

हर किसी किसानों की खुदकुशी की वजह भी अस्पष्ट है।
जनवरी से अगस्त 2017 तक अब तक पूरे मराठवाड़ा में 580 किसानों ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है।
बीड जिले में अब तक सबसे ज्यादा 107 किसानों नेखुदकुशी को अंजाम दिया है।

अब तक 31 लाख किसानों ने फसल बीमा निकाला है।
समय पर बारिश के न होने की वजह से मराठवाड़ा और विदर्भ में फसलों की हालात काफी खराब है।

जुलाई में 355 में से करीबन 223 तहसीलों में 75 प्रतिशत भी बारिश नहीं हुई है, जिससे किसानों की हालत काफी खराब है !

विदर्भ के अनेक जिलों सहित जालना, लातूर, नांदेड, उस्मानाबाद जैसे भागों में बारिश की सबसे ज्यादा जरूरत है।

आने वाले हफ्ते में भी मराठवाड़ा सहित बाकी भागों में बारिश नहीं हुई तो किसानों की हालात और भी खस्ता होने की शंका व्यक्त की जा रही है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT