महज 6साल की बालिका को बहला फुसला कर सरसों के खेत मे ले गया और दुष्कर्म को दिया अंजाम, उसके बाद अपनी हवस का शिकार बनाकर पीड़िता बच्ची का गला दबा कर किया कत्ल , पुलिस ने कातिल शैतान को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

बहराइच

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाला युवक जेल रवाना

बहराइच। डीएनए न्यूज़ मीडिया हाउस थाना कैसरगंज पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार कर हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। अभियुक्त द्वारा अपने गांव के ही छह वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर सरसों के खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया था। बलात्कार के उपरान्त बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

रात्रि में अपने भाई कल्लू वर्मा के सहयोग से शव को नहर के किनारे ले जाकर गन्ने में छिपा दिया था। तथा गांव आकर गांव वालों के साथ मिलकर खोजवाने का भी बहाना करने लगा। अभियुक्त की निशानदेही पर अपहृता का शव बरामद कर अभियुक्त राजेश उर्फ लाला को गिरफ्तार कर उक्त घटना का अनावरण किया।

कैसरगंज पुलिस ने अभियुक्त राजेश उर्फ लाला पुत्र स्व. पृथ्वी वर्मा के विरूद्ध मुअसं.58/2024 धारा 363, 376एबी, 302, 201 भादवि व 5 (एम)/6 पास्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश सिंह, उप निरीक्षक मो.कैसर खां, बेचू प्रसाद गौड़, उप निरीक्षक राम सरन यादव, हे.का.अजय कुमार सिंह, का.विजय कुमार, म.का.गायत्री शुक्ला, हे.का.दिलीप कुमार शामिल रहे। इलाके में चारो तरफ गम और रोष का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने और परिजनों ने राज्य प्रशासन से आरोपी को फांसी की सजा देने की पेशकश की है।

संवाद,=मोहमद अरशद यूपी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT