महादेव एप को लेकर रायपुर पुलिस ने 36एफआईआर की थी दर्ज जाने क्या है पूरा मामला?

रायपुर
संवाददाता
सज्जाद अली नयानी

एक ऐसी खबर कि

महादेव ऐप के संबंध में बड़ा खुलासा होने जा रहा है।
बताते हैं कि रायपुर पुलिस ने 2022 में लिखा वह पत्र जारी किया है जिसमे उसने गूगल से महादेव ऐप को बैन करने का अनुरोध किया था और जिसकी वजह से गुगल ने प्ले स्टोर से वह ऐप हटा लिया था।

रायपुर पुलिस ने कहा है कि इस मामले में हमने 36 FIR की हैं। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों/शहरों में भी रेड कार्यवाही करते हुए वहाँ के पैनल ऑपरेटर्स को भी गिरफ्तार किया है। 235 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप जप्त किए हैं, 500 से अधिक एकाउंट्स फ्रीज़ कराये हैं।

रायपुर पुलिस के इस खुलासे के साथ ही भाजपा की साजिशों का भंडाफोड़ हो गया है और भूपेश बघेल अपने दावे के अनुरूप सही प्रतीत हो रहे हैं। भाजपा नेताओं का यह बयान कि ऐप को बैन करने की कोशिश नहीं की गई झूठ साबित हुआ है।

संवाद
पिनाकी मोरे,

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT