महाराष्ट्र में विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इन सभी विधायकों को इस तारीख को सुनवाई के लिए बुलाया है क्या है पूरा मामला ?जाने

मुंबई

संवाददाता
साजीद कुरेशी
:

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इन सभी
विधायकों को 14 सितम्बर से सुनवाई के लिए
बुलाया है,

विधायकों कीअयोग्यता या योग्यता मामले की
सुनवाई में विधायकों को सारे सबूत पेश करने होंगे
साथ ही अयोग्यता की कार्रवाई से बचने के लिए भी
तर्क देना होगा,सुनवाई मुंबई स्थित विधानमंडल’ के सेंट्रल हॉल
में होगी।

हालांकि सत्ता हस्तांतरित होते ही शिंदे गुट ने मांग
रखी ठाकरे गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता
की कार्रवाई की जाए, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने
विधानसभा’अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में
फैसला लेने को कहा वहीं इस मामले में14 सितंबर
से सुनवाई शुरू होगी, यह मामला लंबे अर्से से ठंडे बक्से में डाल दिया गया था।

कौन हैं ये 16 विधायक?

एकनाथ शिंदे- ठाणे
तानाजी सावंत- भूम परंडा
प्रकाश सुर्वे- मगाठाणे मुंबई
बालाजी किनिकर- अंबरनाथ ठाणे
लता सोनावणे- चोपड़ा
अनिल बाबर- खानापुर
यामिनी जाधव- भायखला मुंबई
संजय शिरसाट- छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम
भरत गोगवले- महाड रायगढ़
संदीपन भूमरे- पैठण
अब्दुल सत्तार- सिल्लोड
महेश शिंदे- कोरेगांव
चिमनराव पाटिल- एरंडोल
संजय रायमुल TVकर- महेकर
बालाजी कल्याणकर- नांदेड़ उत्तर
रमेश बोरोन- वैजापुर ।

गौर तलब है कि अगर इतने सारे विधायक पर अयोग्यता का मामला साबित हुआ तो शायद महाराष्ट्र की मौजूदा शिंदे शिव सेना गुट और बीजेपी से युति वाली सरकार में भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT