माता पिता की पसंद थी किसी और लड़के से शादी करे, किंतु लड़की किसी और से करती थी प्यार,इस खुन्नस से माता पिता ने नाबालिग लड़की का घोंट दिया गला

सीतामढ़ी
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने बेटी को मार डाला

सीतामढ़ी, परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार वार्ड-नौ में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। माता- पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की इसलिए गला दबाकर हत्या कर दी, क्योंकि वह अपनी पसंद के – लड़के से शादी करना चाह रही थी।

स्वजन ने उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से तय कर दी थी। इसे लेकर बीते सोमवार की रात लड़की व उसके माता-पिता के बीच जमकर नोकझोंक हुई। आवेश में आकर – मां-पिता ने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, पुष्पा कुमारी (16) किसी अन्य लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन स्वजन उसके फैसले के खिलाफ थे। दो दिन पूर्व परिवार वालों ने सीतामढ़ी में आनर किलिंग, प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी। किशोरी दूसरे लड़के से तय थी शादी आरोपितों ने हत्या की वात स्वीकारी। पुष्पा की शादी के लिए घर पर रिश्ता बुला लिया और देखा-देखी की रस्म पूरी कर ली।

गौर तलब हो कि लड़की की शादी की
तिथि भी तय कर दी गई। इससे पुष्पा नाराज थी। इसे लेकर मां हीरामणि देवी और पिता निरंजन बैठा से उसकी काफी बहस हुई। रात में दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और आनन-फानन शव जला दिया। लड़की की मौत की सूचना पुलिस को सुबह मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि छानबीन के क्रम में पाया कि लड़की सोमवार की शाम अपने दरवाजे पर बैडमिंटन खेल रही थी। अचानक मौत होना व आनन- फानन शव जला देने से मामला बेहद ही संदेहास्पद था। लड़की के माता- पिता को थाने लाकर पूछताछ की तो दोनों ने गला दबाकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। चौकीदार रौशन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
संवाद: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT