माता पिता की मृत्यु बाद ननिहाल में रह रही लड़की की हत्या कर उसे चंवर में दफना दिया, दर्दनाक घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी, किस पापी ने क्यों दिया ऐसी घटना को अंजाम ? जाने पूरा खुलासा

छपरा सारण
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

छपरा, सारण:-तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में अपने ननिहाल में रह रही एक युवती की हत्या कर उसकी लाश को चंवर में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद तरैया थाने की पुलिस ने गत सोमवार की देर रात्रि चंवर में गड्ढे को खोदकर युवती के शव को बरामद कर लिया।

मृतका की पहचान भटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ महतो की नतनी के रूप में की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवती के माता-पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। उसके बाद से युवती भटौरा अपने ननिहाल में रहती थी। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही युवती के ननिहाल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती एक अच्छे आचरण की लड़की थी। उसके नाम से उसकी शादी के लिए छह लाख रुपये बैंक में फिक्स-डिपॉजिट किया गया था। युवती के कत्ल की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। मृतका की हत्या उसके ननिहाल में कैसे और किन कारणों से हुई इस कांड की जांच गंभीरता से होना चाहिए ये गंभीर मामला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT