मानवता हुई शर्मसार ना बालिग किशोरी के साथ आठ दरिंदो का गैंग रैप ,फैली सनसनी
नौबतपुर
संवाददाता
नौबतपुर में एक किशोरी के साथ आठ यूवकों ने किया गैंगरेप, मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नौबतपुर– राजधानी पटना में एक किशोरी के साथ आठ लडको ने गैंगरेप किया है। जिसका मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि नौबतपुर में 13 साल की लड़की को उसके ही पहचान के एक युवक ने बहलाकर फुसलाकर दूसरे गांव ले गये। इसके बाद कमरे में बंद कर बारी-बारी से 8 युवकों ने मिलकर रात भर किशोरी का रेप किया।
हालांकि पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और 7 अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताते चलें कि ये वारदात नौबतपुर के गोनवां गांव में 4 जून की रात को घटी है।
बताया जाता है कि पीड़िता 4 जून की रात शौच करने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान पहचान के युवक ने बहला-फुसलाकर दूसरे गांव गोनवां ले गया। जहां कमरे में बंद कर उसने अपने दोस्तों के साथ बारी-बारी से उसकी रेप किया। वही 5 जून को पीड़िता किसी तरह अपनी घर पहुंची और दर्द के कारण रो कर सो गयी। जब 6 जून को घटना की आपबीती अपने परिजनों को सुनाई तो परिजनों ने उसे स्थानीय थाना लेकर पहुंचे और मुख्य आरोपी नौबतपुर के चकजान गाव निवासी विपुल कुमार समेत 7 अन्य आरोपियों खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विपुल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। वही नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच करवाया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इस सनसनीखेज मनवतको शर्मसार कर देनेवाली वारदात से क्षेत्र में चारो तरफ लोगों में काफी गुसा व्याप्त है।
संवाद; डी आलम